‘तू झूम’ फेम Abida Parveen का इंस्टाग्राम भारत में ब्लॉक, क्या कोक स्टूडियो पर पड़ेगा असर

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 02:36 PM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत सरकार ने डिजिटल स्पेस में एक सख्त रुख अपनाया है। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है।

आबिदा परवीन का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक

मशहूर सूफी गायिका आबिदा परवीन का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। भारत में उनके लाखों प्रशंसक हैं, जो अब उनके आधिकारिक सोशल मीडिया कंटेंट से नहीं जुड़ पाएंगे। इससे पहले माहिरा खान, हनिया आमिर, अली जफर और फवाद खान जैसे कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज के अकाउंट्स पर भी भारत में प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

PunjabKesari

“सूफी संगीत की रानी” को भारत में बैन

आबिदा परवीन को “सूफी संगीत की रानी” कहा जाता है। उन्होंने ‘तू झूम’, ‘मैं नारे मस्ताना’, ‘पर्दादारी’ और ‘आका’ जैसे गानों के जरिए न केवल पाकिस्तान, बल्कि भारत के लोगों को भी अपना दीवाना बना दिया है। उनका संगीत आध्यात्मिकता और गहराई से भरा होता है, जिसे सुनना लाखों लोगों के लिए एक भावनात्मक अनुभव रहा है। अब उनके बैन के बाद सोशल मीडिया पर सांस्कृतिक आज़ादी और डिजिटल सेंसरशिप को लेकर बहस तेज हो गई है।

क्या 'कोक स्टूडियो' पर पड़ेगा असर?

भारत में ‘कोक स्टूडियो पाकिस्तान’ के लाखों फैंस हैं। यहां पर आतिफ असलम, अली सेठी, मोमिना मुस्तहसन और खासकर आबिदा परवीन जैसे कलाकारों की गायकी को बेहद सराहा गया है। ‘तू झूम’ जैसे गानों ने भारत के हर उम्र के लोगों को प्रभावित किया है। लेकिन अब अगर इन कलाकारों की मौजूदगी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से हटाई जाती है, तो ‘कोक स्टूडियो’ की लोकप्रियता और उसकी व्यूअरशिप पर सीधा असर पड़ सकता है।

सिर्फ सोशल मीडिया नहीं, यूट्यूब चैनल्स भी हुए ब्लॉक

भारत सरकार की यह डिजिटल स्ट्राइक केवल इंस्टाग्राम तक सीमित नहीं रही। हाल ही में भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी बैन कर दिया गया है। इन चैनलों में पाकिस्तान के बड़े मीडिया हाउस जैसे डॉन न्यूज, जियो न्यूज, एआरवाई और समा टीवी शामिल हैं। ये कदम भारत-पाक रिश्तों में बढ़ते तनाव की डिजिटल झलक को दिखाते हैं।

PunjabKesari

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पर भी रोक

सिर्फ सोशल मीडिया और यूट्यूब ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी इसका असर देखा जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के साझा प्रोजेक्ट के रूप में बनी फिल्म ‘अबीर गुलाल’, जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं, उसकी रिलीज को भी रोक दिया गया है। इस फैसले से यह साफ है कि भारत सरकार फिलहाल पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी पर सख्त रवैया अपना रही है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग सरकार के इस कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा के नजरिए से सही मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे सांस्कृतिक संबंधों को कमजोर करने वाला मानते हैं। खासतौर पर संगीत और कला प्रेमियों को यह निर्णय तकलीफदेह लग रहा है, क्योंकि उनके पसंदीदा कलाकार अब भारत में डिजिटल रूप से उपलब्ध नहीं रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static