कानूनी पचड़े में फंसे अब्दु रोजिक, दुबई एयरपोर्ट पर क्यों हुए थे डिटेन? जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 03:33 PM (IST)

नारी डेस्क: बिग बॉस 16 और सोशल मीडिया पर वायरल हुए बर्गर रील से मशहूर हुए ताजिकिस्तानी गायक और इन्फ्लुएंसर अब्दु रोजिक कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। शनिवार सुबह दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया, जिससे उनके फैन्स और टीवी इंडस्ट्री में हलचल मच गई। इस खबर की पुष्टि खुद अब्दु की टीम ने की है। उनकी मैनेजमेंट टीम ने 'खलीज टाइम्स' को एक बयान देकर बताया कि अब्दु को फ्लाइट से उतरते ही हिरासत में ले लिया गया था लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था।

चोरी के मामले में पूछताछ, गिरफ्तारी नहीं हुई

अब्दु शनिवार, 12 जुलाई की शाम करीब 5 बजे मोंटेनेग्रो से दुबई लौट रहे थे। जैसे ही वे दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें एक पुराने चोरी के मामले में पूछताछ के लिए रोका और अपनी हिरासत में ले लिया। उनकी मैनेजमेंट टीम ने बयान में कहा,"सबसे पहली बात, अब्दु को गिरफ्तार नहीं किया गया, सिर्फ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। उन्होंने पुलिस को अपना पूरा बयान दे दिया है और अब उन्हें रिहा कर दिया गया है।"

PunjabKesari

टीम ने यह भी बताया कि अब्दु उसी दिन दुबई में एक अवार्ड सेरेमनी में शामिल होने वाले हैं जिससे यह साफ होता है कि उन्हें हिरासत से रिहा कर दिया गया है।

ये भी पढ़े: पतंग के पीछे गया मासूम, सीने में चुभी स्कूल गेट की सरिया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

झूठी खबरों पर टीम ने जताई नाराजगी

अब्दु की टीम ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर कड़ी नाराजगी जताई है जो उनकी गिरफ्तारी की अफवाहें फैला रही हैं। टीम ने साफ किया कि यह खबरें पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं। बयान में कहा गया,"हम इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे ताकि भविष्य में कोई अब्दु की छवि को नुकसान न पहुंचा सके। कृपया शांति बनाए रखें और हम आपको इस मामले की पूरी जानकारी जल्द देंगे।"

हिरासत के बाद इवेंट में पहुंचे अब्दु रोजिक

पूरे घटनाक्रम के बाद जब अब्दु को रिहा किया गया तो वे उसी दिन आयोजित अवार्ड इवेंट में शामिल भी हुए। इससे यह भी साफ हो गया कि मामला गंभीर नहीं था और पुलिस ने केवल औपचारिक पूछताछ के लिए उन्हें रोका था।

PunjabKesari

कौन हैं अब्दु रोजिक?

अब्दु रोजिक एक 21 साल के गायक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो ताजिकिस्तान के रहने वाले हैं। वे एक हॉर्मोन ग्रोथ डिसऑर्डर के कारण केवल 3 फीट 1 इंच लंबे हैं। कम उम्र में ही उन्होंने जीवन की मुश्किलों का सामना किया। वे सड़कों पर गाना गाकर पैसे कमाते थे, लेकिन उनकी 'बुर्गिर' वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की। साल 2022 में वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आए, जहां उन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला। उन्होंने सलमान खान के लिए ‘छोटा भाईजान’ नाम का गाना भी बनाया जो सुपरहिट रहा। इसके बाद वे 'खतरों के खिलाड़ी' और 'लाफ्टर शेफ' जैसे शोज़ में भी नजर आए। आज के समय में अब्दु रोजिक की दुबई में करोड़ों की संपत्ति है और वे एक इंटरनेशनल सेलेब्रिटी बन चुके हैं।

हालांकि अब्दु रोजिक को दुबई एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन पूरे मामले की सच्चाई सामने आ चुकी है। उनकी टीम ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ पूछताछ थी, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static