दांत दर्द से परेशान महिला को दवाई की जगह थमा दी सल्फास की गोली, हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 07:38 PM (IST)

नारी डेस्क: एक महिला के लिए दांत का दर्द उसकी जान का दुश्मन बन गया। मेडिकल स्टोर में दांत दर्द की दवा लेने गई महिला को सल्फास की गोली थमा दी, जिसे खाते ही उसने दम तोड़ दिया। सवाल यह है कि कोई इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है। अगर मेडिकल स्टोर में ही ये सब होगा तो मुश्किल आने पर मरीज कहां जाएगा? इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
 

यह भी पढ़ें:  कुछ देर की बारिश ने ही दिल्ली वालों को कर दिया परेशान
 

पुलिस ने दुकान मालिक को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक  जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर धरमपुरी गांव की निवासी रेखा बृहस्पतिवार शाम को थांदला गेट के पास एक मेडिकल स्टोर गई थी और दांत दर्द से राहत के लिए दवा मांगी थी। अधिकारी ने बताया कि दुकान के विक्रेता ने उसे सल्फास की गोली दी, जिसे उसने उसी रात घर पर खा लिया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 
 

यह भी पढ़ें: 40+ महिलाओं के लिए जरूरी खबर
 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार ने पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सल्फास के कारण मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और दुकान के मालिक लोकेंद्र बाबेल (52) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि दुकान में सल्फास की गोलियां क्यों रखी गई थीं। दुकान को सील कर दिया गया और औषधि नियंत्रक विभाग भी जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि महिला को गोलियां देने वाले विक्रेता को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static