जिंदा सांप काे जेब में डालकर अस्पताल ले आया शख्स, बोला- डॉक्टर साहब इसने काटा है मुझे
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 03:35 PM (IST)
नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक ई-रिक्शा चालक को जिस सांप ने काटा उसे ही अपनी जेब में लेकर जिला अस्पताल में घुस गया। सांप को देखते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के मारे अस्पताल से भागने लगे, जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा।
यह भी पढ़ें: गैस की दुश्मन है ये दाल, इसे खाते ही मिनटों में पेट को मिल जाएगा आराम
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीरज अग्रवाल ने मं बताया कि मथुरा नगर का निवासी ई रिक्शा चालक दीपक (39) सोमवार को अपनी जेब में करीब डेढ़ फुट लम्बा सांप लेकर अस्पताल में आया और कहा कि इसी सांप ने उसे काटा है लिहाजा उसे ‘एंटी वेनम इंजेक्शन' (जहर के प्रभाव से बचाने वाला इंजेक्शन) लगाया जाए। जब दीपक से कहा गया कि वह सांप को अस्पताल के बाहर छोड़कर आये क्योंकि इससे दूसरे मरीजों को खतरा हो सकता है तो वह सांप को हाथ में दिखाते हुए हंगामा करने लगा।
यह भी पढ़ें: जम गया दिल्ली , हरियाणा और पंजाब, इस बार शिमला से ज्यादा यहां क्यों है ठंड?
उसके नहीं मानने पर पुलिस को बुलाया गया। बमुश्किल दीपक को समझाया गया, जिसके बाद उसने सांप को एक डिब्बे में बंद किया। उसके बाद दीपक को एंटी वेनम इंजेक्शन दिया गया और वह अपने घर चला गया। डॉक्टरों को शक है कि सांप दीपक का ही था। दीपक का कहना है कि उसे पहले भी सांप और बिच्छू ने कई बार काटा है लेकिन उसके ऊपर जहर का असर नहीं होता है।

