"याेगी जी मैं तो मर रही हूं, आप इन्हें मत छोड़ना..." पिया के नाम की मेहंदी लगाने के बाद फंदे पर लटकी कांस्टेबल की पत्नी
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 11:26 AM (IST)

नारी डेस्क: पुलिसकर्मियों को सुरक्षा और कानून का रक्षक माना जाता है, आज हम आपको एक ऐसे कांस्टेबल के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों की तो दूर अपनी पत्नी की भी रक्षा नहीं कर सका। एक कांस्टेबल की पत्नी ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपना दर्द भी सांझा किया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा: रविवार को एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए पता चला कि सौम्या कश्यप ने आत्महत्या कर ली। सौम्या कॉन्सटेबल अनुराग सिंह की पत्नी हैं, जो फिलहाल बख्शी का तालाब थाने में ईगल मोबाइल में तैनात हैं।सौम्या ने अपनी मौत से पहले जो वीडियो पोस्ट किया था, उसमें उसने बताया था कि उसके ससुराल वाले उसके पति की दूसरी शादी करवाने की कोशिश कर रहे हैं और उसका देवर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
महिला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा है कि मैं मर रही हूं लेकिन इन लोगों को भी नहीं छोड़ा जाए। महिला ने रोते हुए कहा कि मैं मरूं तो योगीजी से हाथ जोड़कर के प्रार्थना है कि इन लोगों को भी नहीं छोड़ा जाए। साथ ही कहा कि इन लोगों के पास पैसा है और यह कुछ भी कर सकते हैं., हम लड़कियां कहां जाएं और क्या करें, आज तक कहीं न्याय नहीं मिला।
महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मुझे मारता-पीटता है और कहता है कि मैं पुलिस में हूं, तू मेरा कुछ भी नहीं कर सकती है. मैं इन लोगों की वजह से मर रही हूं. इन्हें भी नहीं छोड़ा जाए। मरने से कुछ घंटे पहले सौम्या ने तीज का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह पिया के नाम की मेहंदी लगाई नजर आई थी। पुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है, उनकी शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"