अक्षय कुमार ने फिर दिखाया बड़ा दिल, स्टंटमैन की मौत के बाद 700 स्टंट वर्कर्स का करवाया बीमा
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 11:13 AM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में पा रंजीत और अभिनेता आर्या की आगामी तमिल फिल्म के सेट पर लोकप्रिय स्टंटमैन राजू की मौत ने मनोरंजन उद्योग में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। अब अब बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने इसे लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने भारत भर के लगभग 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का बीमा कराया है।
'गुंजन सक्सेना', 'अंतिम', 'ओएमजी 2' और अपकमिंग मूवी 'धड़क 2' और 'जिगरा' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए फेमस स्टंट प्रोफेशनल विक्रम सिंह दहिया ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा- 'अक्षय सर की बदौलत बॉलीवुड में लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य अब बीमा के दायरे में हैं। पॉलिसी में 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट है। चाहे चोट सेट पर हो या सेट के बाहर।'
दहिया के मुताबिक अगर कोई स्टंट कलाकार सेट पर या सेट के बाहर घायल होता है, तो उसे 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिल सकता है। यह पहल कई कर्मचारियों को अस्थायी राहत दे सकती है, लेकिन यह देश भर के अलग-अलग फिल्म सेट्स पर जरूरी सेफ्टी प्रोटोकॉल, उनकी जवाबदेही आदि जैसे कई सवाल उजागर करती है। वह मानते हैं कि स्टंट का काम स्वाभाविक रूप से जोखिम भरा रहता है।
बता दें कि जानेमाने स्टंट मास्टर मोहनराज उर्फ एस एम राजू (52) की तमिलनाडु के नागपट्टिनम में एक फिल्म के एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान मौत हो गई। मोहनराज 13 जुलाई को नागपट्टिनम में निर्देशक पी रंजीत की फिल्म ‘वेत्तुवम' के एक धमाकेदार स्टंट दृश्य के लिए एसयूवी चला रहे थे और अचानक बेहोश हो गए। उनके सहयोगियों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें सेट पर मौजूद लोगों को मोहनराज की मदद के लिए दौड़ते हुए और उन्हें कार से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है।