ये कैसी आफत? सूरज की किरणों के कारण ठप हो गई 6000 हजार फ्लाइट्स

punjabkesari.in Saturday, Nov 29, 2025 - 05:05 PM (IST)

नारी डेस्क: दुनिया भर की विमानन कंपनियों ने शनिवार को व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक विमान ए320 के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया, जिसके चलते कई उड़ानों में देरी हुई और कई को रद्द करना पड़ा। जांच में पता चला कि पिछले महीने जेटब्लू के एक विमान के ऊंचाई से अचानक नीचे आने में कंप्यूटर कोड की गड़बड़ी शामिल हो सकती है। एयरबस ने शुक्रवार को बताया कि जेटब्लू की उस घटना की जांच से पता चला कि सूरज की तेज किरणें (सोलर रेडिएशन) ए320 बेड़े के विमानों के उड़ान नियंत्रण को खराब कर सकती हैं।  एयरबस ने 6000 से ज्यादा विमानों में अपडेट का एलान किया है।


नया सॉफ्टवेयर अपडेट करने का निर्देश

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) के साथ मिलकर विमानन कपंनियों को नया सॉफ्टवेयर अपडेट करने का निर्देश दिया है। इससे अमेरिका में पंजीकृत 500 से अधिक विमान प्रभावित होंगे। यूरोप की सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इससे उड़ानों में कुछ समय के लिए दिक्कत आ सकती है। यह समस्या विमान के कंप्यूटर में पहले किए गए एक सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से आई थी। जापान में 30 से अधिक ऐसे विमानों का परिचालन करने वाली ऑल निप्पॉन एयरवेज (एएनए) ने शनिवार के लिए 65 घरेलू उड़ानें रद्द कर दीं। रविवार को भी कुछ उड़ानें रद्द हो सकती हैं। ये बदलाव ऐसे समय में हो रहे हैं, जब अमेरिका में 'थैंक्सगिविंग' छुट्टियों के बाद लोग घर लौट रहे हैं। यह अमेरिका का सबसे व्यस्त हवाई यात्रा का समय होता है। 


विमानों को अपडेट करने की जरूरत

अमेरिकन एयरलाइंस के पास ए320 बेड़े के करीब 480 विमान हैं, जिनमें से 209 को अपडेट की जरूरत है। कंपनी ने कहा कि ज्यादातर विमानों का काम दो घंटे में हो जाएगा। एयरलाइन ने कहा कि यात्री कुछ देरी की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन वह रद्दीकरण को कम से कम रखने की कोशिश कर रही है। उसने कहा कि सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बताया कि उसके इंजीनियर काम कर रहे हैं और जिन विमानों को जरूरत थी उनमें से 40 प्रतिशत से ज्यादा पर अपडेट पूरा हो चुका है। कोई उड़ान रद्द नहीं हुई है। डेल्टा एयरलाइंस ने कहा कि यह समस्या उसके 50 से कम ए321नियो विमानों को प्रभावित करेगी। यूनाइटेड एयरलाइंस ने बताया कि उसके बेड़े में छह विमान प्रभावित हैं, जिससे कुछ उड़ानों में मामूली देरी हो सकती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static