आने वाला है 50 रुपये का सिक्का? वित्त मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट में दिया जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 05:09 PM (IST)

 नारी डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट में 50 रुपये के सिक्के को लेकर चल रही चर्चा पर केंद्र सरकार ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। वित्त मंत्रालय ने बताया है कि फिलहाल 50 रुपये का सिक्का जारी करने की कोई योजना नहीं है। यह जानकारी उन्होंने एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दी, जिसमें दृष्टिबाधित लोगों के लिए नोटों और सिक्कों को अधिक पहचान योग्य बनाने की मांग की गई थी।

क्या थी याचिका में मांग?

यह याचिका रोहित नाम के एक याचिकाकर्ता ने दाखिल की थी। उन्होंने कहा था कि मौजूदा 50 रुपये के नोट को दृष्टिबाधित लोग आसानी से नहीं पहचान पाते क्योंकि इसका डिजाइन अन्य नोटों से अलग नहीं है। इसलिए मांग की गई थी कि 50 रुपये का सिक्का जारी किया जाए ताकि यह ज्यादा पहचानने में आसान हो सके।

वित्त मंत्रालय का जवाब

वित्त मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2022 में एक सर्वे किया था। इसमें पाया गया कि जनता 10 और 20 रुपये के लिए सिक्कों की बजाय नोटों को ज्यादा पसंद करती है। इसलिए फिलहाल 50 रुपये के सिक्के को लेकर कोई योजना नहीं है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा 2025: सफलता और मान-सम्मान पाने के लिए गुरु पूर्णिमा पर कर लें ये 5 काम

मंत्रालय ने यह भी माना कि महात्मा गांधी सीरीज के 10, 20 और 50 रुपये के नए नोटों में कुछ खास टेक्सटाइल फीचर्स जैसे एंगुलर ब्लीड लाइन और उभरे हुए प्रिंट नहीं हैं, जो दृष्टिबाधित लोगों के लिए नोट पहचानने में मदद करते हैं। ये फीचर्स पुराने नोटों में थे, लेकिन नए नोटों में इन्हें हटाने से उत्पादन की लागत और दक्षता प्रभावित होती है।

पुरानी और नई सीरीज में पहचान की समस्या

वित्त मंत्रालय ने कोर्ट को बताया कि महात्मा गांधी की फोटो वाले पुराने और नए दोनों नोट एक साथ चलन में होने की वजह से लोगों को नोट पहचानने में दिक्कत होती है। लेकिन जैसे-जैसे पुराने नोट चलन से बाहर होंगे, नई सीरीज के नोट जो अलग आकार के होते हैं, दृष्टिबाधित लोगों के लिए पहचानना आसान हो जाएगा।

इस प्रकार फिलहाल सरकार 50 रुपये का सिक्का जारी करने की योजना में नहीं है। लेकिन नए नोटों में सुधार के साथ, भविष्य में दृष्टिबाधित लोगों के लिए नोटों की पहचान आसान बनाने का भरोसा भी दिया गया है।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static