दिल्ली में सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत के गिरने से दबे कई लोग
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 09:39 AM (IST)

नारी डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली आज सुबह- सुबह बड़े हादसे का शिकार हो गई।शनिवार सुबह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई और मलबे में कुछ लोग दब गए। 12 में से 6 को रेस्क्यू कर लिया गया है, बाकी की निकालने का प्रयास जारी है।
#WATCH | Delhi: Search and rescue operations underway by the fire department with the help of locals, after a ground-plus-three building collapses in Delhi's Seelampur. 3-4 people have been taken to the hospital. More people are feared trapped. Further details awaited. pic.twitter.com/F44wJBtyG4
— ANI (@ANI) July 12, 2025
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा- "मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं।" उन्हाेंने बताया-"हमें सुबह 7 बजे एक इमारत गिरने की सूचना मिली। सात दमकल गाड़ियों सहित कई टीमें काम कर रही हैं। आगे की जानकारी का इंतजार है।" इमारत उस समय ढही जब स्थानीय लोग सुबह की सैर पर निकले थे, जिनमें से कई ने पहले बचाव दल की भूमिका निभाई और दमकल अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी।
यह भी पढें: Air India विमान के क्रैश होने से पहले पायलटों के बीच हुई थी ये आखिरी बात
दिल्ली दमकल सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि सीलमपुर में ईदगाह रोड के पास जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में एक इमारत ढह गई। मौके पर कुल सात दमकल गाड़ियां पहुंचीं। 6 लोगों को बचा लिया गया और उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। जबकि 5 से 6 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं, तलाशी अभियान जारी है।"