7वीं का छात्र घर से 35 लाख चुराने को हुआ मजबूर, मामला सुनेंगे तो आप भी होंगे हैरान !

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 05:37 PM (IST)

नारी डेस्क: बच्चों के साथ हो रही ऐसी घटनाओं से हर माता-पिता को सावधान रहने की जरूरत है। बल्लभगढ़ में एक सातवीं क्लास के छात्र को दबाव बनाकर 35 लाख रुपये तक देने पर मजबूर कर दिया गया। ये मामला एक चेतावनी है कि बच्चों को बाहर के प्रभावों से बचाना अब सबसे जरूरी हो गया है। जानिए कैसे रखें अपने बच्चों की सुरक्षा और कैसे पहचानें ऐसे खतरे। राजपाल शर्मा ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनके 14 वर्षीय भतीजे की स्कूल में किसी छात्र से झगड़ा हो गया था। इसके बाद दो लड़कों ने भतीजे से संपर्क कर मामले को सुलझाने के नाम पर पैसे मांगने शुरू कर दिए। एक लड़के ने धमकी दी कि यदि मामला निपटाना है तो 20 हजार रुपये दो। डर के कारण बच्चे ने घर से 20 हजार रुपये निकालकर उन्हें दे दिए।

लगातार पैसे की मांग

धीरे-धीरे दोनों आरोपियों ने पैसे की मांग बढ़ा दी। भतीजे ने डर के कारण घर की अलमारी में रखे 35 लाख रुपये में से कई बार पैसे निकालकर उन्हें दे दिए। शुरुआत में 3 लाख, फिर 2-3 लाख, और बाद में 1 लाख रुपये भी दिए।

PunjabKesari

एक और लड़का भी शामिल

आरोप है कि एक और लड़का भी इस मामले में शामिल हो गया, जिसने रास्ते में 50 हजार रुपये ले लिए। कुल मिलाकर तीनों आरोपियों ने लगभग 35 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों में से एक ने करीब 26 लाख रुपये और दूसरे ने 9 लाख रुपये लिए हैं। राजपाल शर्मा ने पुलिस थाने में इस पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

PunjabKesari
यह मामला बच्चों और परिवारों के लिए एक चेतावनी है कि ऐसे दबाव और धमकियों से सावधान रहें और यदि कोई इस तरह का शोषण करता है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static