थाईलैंड में हीट स्ट्रोक का कहर, 30 लोगों की मौत के बाद सरकार ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 10:18 AM (IST)
गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरु कर दिया है। देश के कई हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी का असर लोगों पर बहुत तेजी से हो रहा है। वहीं कई देश तो लू की चपेट में आ गए हैं जिसके कारण स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। दक्षिण पूर्व एशिया में लोग गंभीर गर्मी के चलते सरकार सचेत हो गई है। न्यूज एजेंसी रायटर्स की मानें तो दक्षिण पूर्व एशिया में अधिकारियों ने भीषण लू और गर्मी के चलते स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है।
थाईलैंड में गर्मी के कारण 30 लोगों की मौत
भीषण गर्मी को देखते हुए फिलीपींस के शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को दो दिनों तक के लिए स्कूल बंद करने का आदेश भी दे दिया है। वहीं उनका कहना है कि अगले दिन तीन दिनों तक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। थाईलैंड और बैंकॉक में तापमान के 40 डिग्री से ज्यादा होने तक का अनुमान भी था। थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले महीने से लेकर अब तक लू के कारण 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
मलेशिया में मौसम विभाग ने किया अलर्ट
वहीं मलेशिया के मौसम विभाग ने भी अलग-अलग 16 इलाकों के लिए गर्म मौसम की चेतावनी दे दी है। इन सभी क्षेत्रों में लगातार 3 दिनों तक तापमान 35-40 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 13 अप्रैल तक देश में गर्मी से संबंधित बीमारियों के कुल 45 मामले आए हैं। मंत्रालय ने कहा कि भीषण गर्मी और लू के कारण दो लोगों को मौत भी हो गई है।
सिंगापुर में भी बढ़ेगी गर्मी
सिंगापुर में भी मौसम तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले साल की तुलना में ज्यादा गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी है। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि सिंगापुर में सबसे ज्यादा गर्मी 13 मई को दर्ज की गई थी। इस दिन अधिकतम तापमान कुल 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
हालांकि थाईलैंड के मौसम विभाग का कहना है कि ज्यादातर हिस्सों में दिन के दौरान गर्म और धुंधला मौसम रहेगा। वहीं 2 मई तक बारिश होने की चेतावनी भी जताई है। मौसम विभाग की मानें तो दिन में तापमान 41ºC और 44ºC के बीच जा सकता है।