रेलवे स्टेशन पर बेहोश होकर गिर गई मां, 2 साल की मासूम ने बचाई मां की जान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 05:35 PM (IST)
सच कहा है किसी ने कि बेटियां ईश्वर की नेमत होती हैं इसलिए तो वह अपने माता-पिता को दुख में नहीं देख सकती। हाल ही में यूपी, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला बेहोश हो गई, जिसे देख उसकी 2 साल की बच्ची रोने लगी और मां को झकझोर कर उठाने की कोशिश की लेकिन उसकी मां बेसुध पड़ी रही।
दो साल की बेटी ने बचाई मां की जान
थोड़ी देर बाद बच्ची को कुछ दूरी पर RPF महिला कांस्टेबल खड़ी नजर आई। बच्ची दौड़ते हुए उश महिला कांस्टेबल के पास गई और नन्हीं उंगली से कांस्टेबल को खींचकर मां के पास ले आई। पहले उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि बच्ची क्या कहना चाहती है? मगर, जब RPF कर्मी उसके साथ गए तो वह मां को देख हैरान रह गए।
RPF कर्मी से मांगी मदद
RPF कर्मी ने महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दें कि 30 साल कि महिला एक 6 महीने का बच्चा और 2 साल की बेटी थी। मासूम अपनी मां के ऊपर लेटा था जबकि बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए मां की जान बचाई।
चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम को दी सूचना
बच्ची के बारे में GRP ने चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम को सूचना दी है, जो फिलहाल बच्ची की देखभाल कर रही है। महिला की हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा और पुलिस उसके परिवार का पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है।