इस सरकार ने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन देने की उठाई जिम्मेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 01:49 PM (IST)

गर्भवती महिलाओं को अच्छी डाइट का खास जरूरत होती है ताकि होने वाली मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो जिनको दो वक्त का खाना खाने के लिए कडी मेहनत करनी पड़ती है। हाल ही में कर्नाटक सरकार ने राज्य की गर्भवती महिलाओं को खास तरह की सुविधा देने का फैसला किया है। कर्नाटका के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गर्भवती महिलाओं के लिए मथरू पूर्णा नाम की योजना लॉन्च की है। इस योजना के जरिए महिलाओं को बच्चों में कुपोषण की कमी को दूर करना है। 

PunjabKesari

यह योजना के तहत एक महीने के 25 दिनों मे गर्भवती औरतों को 200 मि.ली लीटर दूध,चावल,पनीर,सब्जी,उबले अंडे,अंकुरित फलियां और पका हुआ भोजन दिया जाएगा। पौष्टिक भोजन के अलावा महिलाओं को आंगनवाडी केन्द्रों पर काउंसलिंग के जरिए भी लाभ प्रदान करवाया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static