'पुष्पा' की जीत पर झूमा पूरा साउथ, पहली बार नेशनल अवॉर्ड पाकर Allu Arjun हुए इमोशनल

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 10:35 AM (IST)

तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। जब एक्टर को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तो वह काफी इमोशनल हो गए। अवॉर्ड हासिल करते दौरान एक्टर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अवॉर्ड नाइट से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी पत्नी को गोद में उठाते और बेटे को भी गले लगाते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा एक्टर ने सोशल मीडिया पर भी अवॉर्ड मिलने की खुशी जताई है।

तेलुगु इंडस्ट्री में रचा इतिहास

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर अल्लू अर्जुन ऐसे पहले तेलुगु एक्टर बन गए हैं जिन्होंने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। एक्टर को 69वां नेशनल अवॉर्ड मिला है और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ उन्होंने तेलुगु सिनेमा में इतिहास रच दिया है। पूरी इंडस्ट्री को उन पर काफी गर्व है और सोशल मीडिया पर सभी उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं। 

ट्वीट कर जताई खुशी 

अवॉर्ड जीतने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि - 'अलग-अलग श्रेणियों और भाषाओं के सभी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई आपकी उपलब्धियां सचमुच सराहनीय हैं मैं देश के कोने-कोने से मिल रहे प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करना चाहता हूं इस सब से सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं प्यार के लिए धन्यवाद।'

जल्द आएगी 'पुष्पा 2' 

अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा द राइज' साल 2021 में रिलीज हुई थी इस फिल्म को डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया था। फैंस को फिल्म काफी पसंद आई थी और यह काफी हिट हुई थी। ऐसे में अब फैंस को 'पुष्पा 2' का इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2' की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। फिल्म 2024 में रिलीज हो सकती है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static