मेलबर्न में नेहा कक्कड़ का इमोशनल ड्रामा था दिखावा? इवेंट प्लानर्स ने खोली पोल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:17 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा सिंगर नेहा कक्कड़ जहां जाती है वहां रंग जमा देती है, हालांकि इस बार उन्होंने अपने फैंस को नाराज कर दिया। हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट के लिए तीन घंंटे देरी से पहुंची जिससे लोग भड़क गए और उन्हें वापस जाने के लिए कहने लगे। लोगों का गुस्सा देख नेहा डर गई और स्टेज पर ही रोने लगी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद उन्होंने इवेंट प्लानर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के इवेंट प्लानर्स पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने इस पूरे मामले की सच्चाई सामने रखी है।
नेहा कक्कड़ ने क्या आरोप लगाए?
नेहा ने अपने बयान में कहा था कि इवेंट प्लानर्स ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। न तो उन्हें होटल दिया गया, न ही खाने और पानी की व्यवस्था की गई। उन्हें और उनकी टीम को बहुत परेशानी हुई। साउंड चेक भी ठीक से नहीं करवाया गया। इन सभी वजहों से वह स्टेज पर भावुक होकर रोने लगीं और उन्होंने इन सभी बातों के लिए आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया।
इवेंट प्लानर्स ने क्या कहा?
अब इस पूरे मामले पर इवेंट के आयोजकों का बयान सामने आया है। पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने नेहा के सभी आरोपों को झूठा बताया है। पेस डी ने कहा कि नेहा खुद ही इवेंट में देर से आईं और बार-बार परफॉर्म करने से मना कर रही थीं। उन्होंने कहा,“मैंने प्रीत पाबला से बात की, जो इस इवेंट के मेन प्लानर हैं। उन्होंने बताया कि नेहा लगातार कह रही थीं कि वो परफॉर्म नहीं करेंगी।”
ये भी पढ़े: 6 मिनट Toilet इस्तेमाल करने पर 805 रुपये वसूले, खाटू श्याम मंदिर की घटना ने लोगों को चौंकाया
बिक्रम सिंह रंधावा ने बताया कि, शो का समय शाम 7:30 बजे तय था। लेकिन नेहा ने स्टेज पर रात 10 बजे आकर परफॉर्म किया। इस वजह से फैंस को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा,“ऑस्ट्रेलिया में समय की बहुत अहमियत होती है। कई लोगों ने 300 डॉलर यानी करीब 15-16 हजार रुपये के टिकट लिए थे।”
भीड़ कम होने पर परफॉर्म करने से मना किया?
पेस डी ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा,“नेहा ने आयोजकों से कहा - ‘सिर्फ 700 लोग हैं? जब तक भीड़ नहीं बढ़ती, मैं परफॉर्म नहीं करूंगी।’”इस बात से और भी ज्यादा देरी हुई और दर्शक नाराज हो गए। आयोजकों ने कहा कि शो की सभी तैयारियां पहले से पूरी थीं। माइक, साउंड सिस्टम, और बाकी टेक्निकल सेटअप – सब कुछ पहले से रेडी था। पेस डी ने कहा, “ये एक बड़ा शो था और बाकी सभी कलाकारों ने समय पर परफॉर्म किया। इसलिए नेहा के आरोप हमें बिल्कुल सही नहीं लगते।”
इस पूरे विवाद में अब दोनों पक्षों की बातें सामने आ चुकी हैं। एक ओर नेहा कक्कड़ का इमोशनल बयान है, दूसरी ओर आयोजकों के तर्क हैं जो उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं और सच्चाई आखिर सामने आती है या नहीं।