एक्ट्रेस के बेटे पर अश्लील तस्वीरें भेजने का आरोप, महिला ने सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती
punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 02:47 PM (IST)

मलयालम एक्ट्रेस माला पार्वती के बेटे पर ट्रांस वुमन मेकअप आर्टिस्ट सीमा विनीत ने अश्लील तस्वीरें भेजने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि माला पार्वती के बेटे ने मुझे नग्न तस्वीरें भेजी हैं।
हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्ट्रेस माना ने कहा वो किसी भी कीमत पर अपने बेटे का बचाव नहीं करेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ‘मेरे बेटे ने स्वीकार किया है कि उसने सीमा विनीत के साथ बातचीत की लेकिन यह आपसी सहमति से थी। मैंने रिपोर्ट दर्ज करा दी है और अपने बेटे का फोन जमा कर दिया है। मैं सीमा विनीत के साथ हूं और अपने बेटे का समर्थन नहीं करुंगी। बेटे के खिलाफ जब आरोप मेरी जानकारी में आए तो मैंने तुरंत सीमा को फोन कर माफी मांगी थी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘एक महिला और मां होते हुए भी मैंने उसे कानून कार्रवाई की सलाह दी थी।मैंने सीमा से एक दोस्त की तरह बात की और उसने मुझसे कहा था कि इस मुद्दे पर तभी समझौता किया जाएगा जब वह मुआवजा देने के लिए तैयार होंगी।’
वहीं, सीमा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा, ‘मुझे उस व्यक्ति से 2017 से अश्लील मैसेज मिल रहे हैं, जिसे मैंने हाल ही में देखा। मेरा पोस्ट देखने के बाद एक्ट्रेस ने माफी मांगी और कहा कि वो अपने बेटे को ठीक करने की कोशिश करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि आप कानूनी कार्रवाई करें, हम आपके साथ हैं।
इसके अलावा मुआवजे की बात पर सीमा ने कहा, ‘मैंने मुआवजे के लिए कहा है। यह सुनने में अजीब है कि मैं अपने व्यक्तित्व की कीमत लगाऊंगी अगर मैंने मुआवजे की बात की है तो वो मुझे सबूत दें। मुझे लगता है कि पूरी घटना का राजनीतिकरण किया जा रहा है। यह इसलिए हो सकता है कि वह व्यक्ति पॉपुलर एक्ट्रेस का बेटा है?’