करीना कपूर के साथ दिखा पाकिस्तानी शख्स कौन? सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज, ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 10:38 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। वजह है उनकी कुछ वायरल फोटोज, जिनमें वो एक पाकिस्तानी शख्स के साथ नजर आ रही हैं। जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, इंटरनेट पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। आइए जानते हैं आखिर ये शख्स कौन है और मामला क्या है?
कौन हैं करीना के साथ दिखने वाले फराज मनन?
जिस शख्स के साथ करीना की फोटोज वायरल हो रही हैं, उनका नाम है फराज मनन (Faraz Manan)।
फराज मनन पाकिस्तान के एक मशहूर फैशन डिज़ाइनर हैं। उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में साल 2003 में कदम रखा था और खासतौर पर पाकिस्तानी शाही परिवारों के ब्राइडल आउटफिट्स डिज़ाइन करके खूब पहचान बनाई।
फराज सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि दुबई में भी अपना लग्जरी स्टोर चलाते हैं। उन्होंने श्रीदेवी, रणबीर कपूर और फवाद खान जैसे नामी सितारों के लिए भी डिजाइनिंग की है।
करीना और फराज की दोस्ती कैसे शुरू हुई?
फराज ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सबसे पहले करिश्मा कपूर (करीना की बहन) के लिए ड्रेस डिजाइन की थी। इसके बाद करीना से मुलाकात हुई और फिर दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। वर्तमान में करीना, फराज के कई ब्रांड प्रमोशन्स और फोटोशूट्स का हिस्सा बन चुकी हैं। जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो दुबई एयरपोर्ट की बताई जा रही हैं और किसी ब्रांड इवेंट के दौरान ली गई हैं।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग, करीना हुईं ट्रोल
करीना की ये फोटोज 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद सामने आईं। इस हमले में 27 मासूमों की जान चली गई थी। ऐसे में लोगों ने करीना को टाइमिंग को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि एक तरफ देश दुख में है और दूसरी ओर सेलिब्रिटीज़ ऐसे समय में प्रमोशन में व्यस्त हैं। कुछ ने करीना की देशभक्ति पर सवाल उठाए, जबकि कुछ ने फराज के पाकिस्तानी होने को लेकर नाराज़गी जताई।
फराज मनन और करीना कपूर की दोस्ती कोई नई बात नहीं है, और दोनों ने प्रोफेशनली साथ काम किया है। लेकिन दुर्भाग्यवश, इन तस्वीरों का टाइमिंग ऐसे संवेदनशील समय में हुआ जब देश दुख में था। यही वजह है कि एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है।