पैदा होते ही मारने चाहते थे पिता, आज अपनी काबिलियत से मां का नाम रोशन कर रही 11 साल की नियति

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 04:09 PM (IST)

"जाको राखे सईंया मार सके ना कोय" ये कहावत उस बच्ची के लिए जिसके पिता ने उसे मारने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन उसकी तकदीर में ना सिर्फ जीना लिखा था बल्कि एक कामयाब इंसान बनना भी लिखा था। हम बात कर रहे हैं नियति की जो 22 वाद्ययंत्र बजा सकती हैं। उनके नाम केवल 65 सेकंड में 15 वाद्ययंत्र बजाने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। उन्होंने इंडियन आइडल समेत कई जगहों पर परफॉर्म किया है। 

PunjabKesari
नियति की मां ने अपनी दर्द भरी कहानी शेयर कर बताया था कि- 2010 में मेरी शादी एक बड़े परिवार में हुई जहां सभी लोग पढ़े-लिखे थे, लेकिन शादी के ठीक बाद चीजें बदल गईं। मेरे पिता के निधन के बाद, उन्होंने मेरी मां और मुझ पर दहेज के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया, यहां तक कि हमारा घर भी मांगने लगे। मैं गर्भवती हो गई, और उन्होंने इसे मुझ पर और भी अधिक दबाव डालने के अवसर के रूप में देखा। जब मैं 5 महीने की गर्भवती थी, तो मैं अपनी माँ के पास लौट आई। 

PunjabKesari
 नियति की मां बताती है कि -2012 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। एक महीने के बाद, मेरी मां ने मुझे वापस जाकर चीजों को ठीक करने की कोशिश करने के लिए कहा, इसलिए मैंने ऐसा किया। जब मैं अपने ससुराल गई तो मेरे पति ने बच्ची को पकड़कर  तीसरी मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। यह सरासर भाग्य और भगवान की कृपा थी कि एक राहगीर ने उसे पकड़ लिया। उस पल, मुझे समझ आया कि हम यहां सुरक्षित नहीं हैं। मैं अपने घर वापस गई और तलाक के लिए अर्जी दी।

PunjabKesari

वह बताती हैं कि-  नियति दूसरों के पिताओं को देखकर अपने पिता के बारे में पूछती थी। एक दिन, मैंने उसे सच बता दिया - कि वह उसे नहीं चाहते उसे चोट पहुंचाते हैं। मैंने एक लेखक के रूप में काम करना शुरू किया। जब नियति छह महीने की थी तो मैंने उसे एक कीबोर्ड उपहार में दिया था।  3 साल की उम्र में, उसने अपने चचेरे भाई को कीबोर्ड बजाते हुए देखा और उसने उसकी धुन फिर से बना ली। यही वह समय था जब हमने उसकी प्रतिभा को समझा।' मैंने उसे पियानो सीखने के लिए संगीत विद्यालय भेजा।

PunjabKesari
नियति ने मां ने कहा- आज, 11 साल की उम्र में मेरी बेटी शिक्षा और संगीत दोनों में बहुत अच्छी है। वह 22 वाद्ययंत्र बजा सकती हैं। उनके नाम केवल 65 सेकंड में 15 वाद्ययंत्र बजाने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। उन्होंने इंडियन आइडल समेत कई जगहों पर परफॉर्म किया है। वह ए.आर. जितनी अच्छी बनने की इच्छा रखती है। मुझे गर्व महसूस होता है जब लोग मुझे नियति की मां  के रूप में पहचानते हैं। मैं बड़ी चीजें हासिल नहीं कर सका, लेकिन मैं नियति को उसके सपने हासिल करने और दुनिया में अपनी पहचान बनाने में मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा। सचमुच. मैं नियति को अपनी बेटी के रूप में पाकर धन्य हूं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static