भीड़ से हटके लुक देंगे ये ट्रेंडी Blouse Designs, इस वेडिंग सीजन एकबार जरुर करें ट्राई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 01:36 PM (IST)

घर में शादी हो तो लड़कियां सबसे पहले अपनी ड्रेस को लेकर कंफ्यूज होती हैं। साड़ी या लहंगा तो उनकी पहली च्वाइस होता है लेकिन इसके साथ कैसे ब्लाउज उन्हें सबसे अलग लुक देंगे यह उन्हें समझ नहीं आता। ऐसे में अगर आप अपनी साड़ी या लहंगे को एक नए अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो आज आपको कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स बताते हैं जिनसे आप वेडिंग में सबसे हटके नजर आएंगी। आइए डालते हैं ब्लाउज डिजाइन्स पर एक नजर...

मौनी रॉय का यह व्हाइट प्रिंटेड स्क्वायर नेक ब्लाउज आप वेडिंग में लहंगे या साड़ी किसी के साथ भी पहन सकती हैं। यह ब्लाउज आपको भीड़ से हटके लुक देगा अगर आप अट्रेक्टिव लुक चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। 

PunjabKesari

ऑफ शॉल्डर ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में सारा का यह गोल्डन ब्लाउज एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। फ्रील वाली बाजू आपके लुक को और भी फ्लॉरिश करेगी। ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप इस तरह का ब्लाउज आसानी से पहन सकती हैं। 

PunjabKesari

फुल स्लीव्स ब्लाउज आप वेडिंग में कैरी कर सकती हैं। संजना सांघी का यह प्रिंटेड पिंक ब्लाउज आप आसानी से कैरी कर सकती हैं। साड़ी या लहंगे के साथ यह ब्लाउज एक यूनिक लुक देंगे।

PunjabKesari

तारा सुतारिया का यह गोल्डन कलर का ब्लाउज आप कैरी कर सकती हैं। खासतौर पर शादी में इस तरह के हैवी वर्क ब्लाउज आप पहन सकती हैं। गले में हैवी नेकपीस और ईयररिंग्स आपकी ऑवरऑल लुक पर चार-चांद लगा देगी। 

PunjabKesari

वी-नेक ब्लाउज अगर आप पहनना चाहती हैं तो जान्हवी कपूर से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। इस ब्लाउज के बीच में किया गया शिमरी प्रींट आपकी लुक को और भी फ्लॉरिश करेगा।  

PunjabKesari

रश्मिका मंदाना का यह वन स्ट्रेप्ड ब्लाउज लड़कियों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। इस तरह के ब्लाउज आप लहंगे के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। कानों में हैवी ईयररिंग्स और डॉर्क मेकअप आपके लुक पर चार-चांद लगा देगा। 

PunjabKesari

थ्रेड वर्क ब्लाउज आप इस वेडिंग सीजन कैरी कर सकती हैं। रकुल प्रीत का इस तरह का ब्लाउज आपके लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। सिंपल नेकपीस और डॉर्क मेकअप के साथ आप अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static