Met Gala में दिलजीत दोसांझ ने बढ़ाई देश की शान, महाराजा लुक में एंट्री कर दुनिया को कर दिया हैरान

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 08:59 AM (IST)

नारी डेस्क: अपने गानों से पूरी दुनिया को नचाने वाले  पंजाबी गायक-स्टार दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में धमाल मचा दिया।उन्होंने  पटियाला के महाराजा को स्पष्ट श्रद्धांजलि देते हुए एक शाही सफेद पोशाक पहनकर मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर कदम रखा। उनका पूरा का पूरा लुक पटियाला के महाराजा भुपेंद्र सिंह से इंस्पायर है। कार्टिर नेकलेस से लेकर पगड़ी तक दिलजीत इस लुक को रीक्रिएट करने में कामयाब रहे हैं।

PunjabKesari
इस पोशाक को अमेरिकी-नेपाली डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया था, जिन्होंने इससे पहले न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में सालाना आयोजित होने वाले फैशन चैरिटी कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट को तैयार किया था। अपनी सिख जड़ों का प्रतिनिधित्व करते हुए, दिलजीत ने हाथीदांत और सोने की शेरवानी पहनी थी, साथ में एक तहमत, सफेद 'कलगी' से सजी हुई रत्नजड़ित पगड़ी और शेर के सिर वाली, रत्नजड़ित में वह महाराज की तरह दिखाई दे रहे थे। 

PunjabKesari
 कृपाण दिलजीत की टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पंजाबी सुपरस्टार की इस गाला में मौजूदगी के कई वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो के कैप्शन में लिखा- "इतिहास #diljitdosanjh #metgala #diljit",  जिसमें गायक को मेट बॉल के लिए होटल से बाहर निकलते समय सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाया गया है। "अमर सिंह चमकीला" अभिनेता द्वारा मूंछें घुमाते हुए एक वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया था- "उन्होंने एक विरासत पहनी #diljit #metgala #diljitdosanjh।" 

PunjabKesari
दिलजीत दोसांझ के आउटफिट पर गोल्डन कलर से पंजाबी वर्णमाला लिखी हुई है, जिसे देखकर फैंस का सीना गर्व के मारे चौड़ा हो गया है। वहीं लोगों को दिलजीत दोसांझ को गले का हार भी खूब पसंद आ रहा है। पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में लोकप्रिय भारतीय कलाकारों में से एक के रूप में उभरे दिलजीत ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मेट गाला 2025 में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static