टिड्डियों के हमले पर जायरा ने किया ट्वीट, हुईं ट्रोल तो डिलीट किया अंकाउट
punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 10:23 AM (IST)
दंगल गर्ल के नाम से फेमस जायरा वसीम अपनी कही बातों और ट्वीट को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। वे पिछले कुछ दिनों से विवादों में ही चल रही है लेकिन इस बार तो कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपना ट्वीटर और इंस्टाग्राम अंकाउट ही डिलीट कर दिया और इसका कारण है उनका एक ट्वीट। दरअसल हुआ यूं कि जायरा ने भारत में टिड्डीयों के हमले को लेकर एक ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया और फिर जायरा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया इतना ही नहीं उन्होंने तो इसके बाद अपना ट्वीटर और इंस्टाग्राम अंकाउट भी डिलीट कर दिया।
टिड्डियों के हमले को बताया अल्लाह का कहर
जायरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अंकाउट से एक ट्वीट किया था और इस्लाम की धार्मिक किताब कुरान की एक आयत का जिक्र करते हुए लिखा था कि टिड्डियों का हमला और अन्य आपदाएं जो भी मौजूदा दौर में देखने को मिल रही हैं, वह सब इंसान के बुरे कर्मों का फल है। उन्होंने टिड्डियों के हमले को अल्लाह का कहर बताया।
लोगों ने किया खूब ट्रोल
जायरा के इस ट्वीट के बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और मजबूरी में उन्हें अपना ट्विट डिलीट करना पड़ा और बाद में उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट ही बंद कर दिया। किसी ने जायरा को लिखा, ' ट्वीट करना इस्लाम में इराम है.. तो किसी ने लिखा,' एक सांप ने कैसे जहर फैलाया और भाग गया इसके लिए क्लासिक उदाहरण है जायरा वसीम।