डिवोर्स की अफवाहों के बीच '' युजवेंद्र चहल का Cryptic Post दे रहा है बड़े इशारे!
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 10:11 AM (IST)
नारी डेस्क: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा इन दिनों तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। इन अफवाहों के बीच चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने दर्द, कैरेक्टर और अपने संघर्ष की बात करते हुए अपने माता-पिता पर गर्व महसूस कराने के जज्बे को उजागर किया।
क्या लिखा है युजवेंद्र चहल ने?
युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा
“कड़ी मेहनत व्यक्ति के कैरेक्टर को दिखाती है। आप अपनी जर्नी को जानते हैं, आप अपना दर्द समझते हैं। आप जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या सहा है। दुनिया आपकी मेहनत को देखती है। आपने अपने पिता और अपनी मां को गर्व महसूस कराने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया। हमेशा एक प्राउड बेटे की तरह सीना तानकर खड़े रहें।”
इस पोस्ट के अंत में चहल ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी जोड़ा।
तलाक की अफवाहें क्यों फैलीं?
तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं जब खबरें आईं कि चहल और धनाश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उनके तलाक की चर्चा हुई हो। इससे पहले 2023 में भी ऐसी खबरें आई थीं, जब धनाश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'चहल' सरनेम हटा दिया था। उस समय भी इस कपल के डिवोर्स की खबरें फैलने लगी थीं। हालांकि, चहल ने उन अफवाहों को खारिज करते हुए फैंस से अपील की थी कि ऐसी बातें न फैलाएं।
ये भी पढ़ें: टूट गई Dhanashree- Chahal की जोड़ी, Divorce हुआ कंफर्म!
#DhanashreeVerma and #YuzvendraChahal have deleted all their pictures together and unfollowed each other on Instagram.
— Pakka Telugu Media (@pakkatelugunewz) January 4, 2025
Reportedly, the choreographer and cricketer couple are divorcing each other soon.#CelebrityDivorce #Chahal #Dhanashree #dhanshree #INDvAUS #AUSvIND #AUSvsIND pic.twitter.com/a7VJfdm9WL
धनाश्री और युजवेंद्र की लव स्टोरी
धनाश्री ने 'झलक दिखला जा 11' के एक एपिसोड में अपनी और चहल की लव स्टोरी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था:
“लॉकडाउन के दौरान, जब कोई मैच नहीं हो रहे थे और क्रिकेटर घर पर बोर हो रहे थे, उस समय युजी ने डांस सीखने का फैसला किया। उसने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे और मुझसे संपर्क किया। मैं उसे डांस सिखाने के लिए तैयार हो गई। इसी दौरान हमारी दोस्ती हुई और फिर प्यार।”
धनश्री और चहल की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। अब दोनों के अलग होने की चर्चाओ के बीच उनके प्रशंसक हताश है।
— diyapallaviraj1414bauddh (@DiyapallaviRaj) January 4, 2025
One more in the list.....#Divorce | #dhanashreeverma#YuzvendraChahal | DhanshreeVerma pic.twitter.com/QbyaZO0dGE
शादी और निजी जीवन
धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी। उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में गुरुग्राम में हुई थी। शादी के बाद से यह कपल सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी तस्वीरों और मजेदार वीडियो के लिए जाना जाता है।
तलाक की खबरों पर दोनों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। चहल का पोस्ट उनकी मानसिक स्थिति और संघर्षों को उजागर करता है, जो शायद उनकी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल की तरफ इशारा करता है। फैंस को उम्मीद है कि यह जोड़ी जल्द ही इन अफवाहों का खंडन करेगी और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएगी।