युजवेंद्र चहल और धनश्री की टूटी शादी, दोनों के अलग होने की वजह सुनने क बाद कोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 10:05 AM (IST)

नारी डेस्क: जिस चीज का डर था वही हुआ, भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पार्टनर धनश्री वर्मा के अलग होने का दावा किया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों का तलाक हो गया है, इसी बीच चहल ने एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर कर भगवान को मुश्किल हालातों से बचाने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि वे हालात क्या थे, लेकिन इससे उनकी तलाक की अफवाहों को बल मिला है।

PunjabKesari

सूत्रों की मानें तो युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी का अब तलाक हो गया है, कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद यह दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं। एक वकील के अनुसार अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुईं, जिसमें दोनों सुबह 11:00 बजे से उपस्थित थे। अब ये रिश्ता आखिरकार आधिकारिक तौर पर खत्म हो चुका है। इन खबरों के बाद चहल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
रिपोर्ट के मुताबिक, सुनवाई के दौरान अदालत ने चहल और धनश्री को काउंसलिंग सेशन में भाग लेने का निर्देश दिया, जो लगभग 45 मिनट तक चला। कपल ने सुनवाई के दौरान बताया कि वह अलग होने के फैसले पर पहुंचने से पहले 18 महीने तक अलग रहे। वहीं तलाक के बारे में सवाल करने पर दोनों ने कम्पेटिबिलिटी इश्यू Compatibility Issues) बताया, इसके बाद जज ने ऑफिशियली कपल का तलाक मंजूर किया।

PunjabKesari

चहल के बाद धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-"तनाव से आशीर्वाद तक, क्या यह हैरान कर देने वाला नहीं है कि कैसे भगवान हमारी चिंताओं और परीक्षणों को आशीर्वाद में बदल सकते हैं? यदि आप आज किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जान लें कि आपके पास एक ऑप्शन है। आप या तो चिंता करते रह सकते हैं या आप सब कुछ भगवान पर छोड़ सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। यह विश्वास रखने में शक्ति है कि भगवान आपकी भलाई के लिए सभी चीजों को एक साथ कर सकता है."। बता दें कक गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल ने र 22 दिसंबर, 2020 को डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से शादी की थी, अब उनका रिश्ता लगीाग खत्म हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static