युविका ने मामले को बढ़ता देख मांगी माफी, कहा- शब्द का मतलब नहीं पता था

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 02:51 PM (IST)

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी एक वीडियो में बोले गए शब्द के चलते मुश्किलों में फंस गई है। ट्विटर पर #ArrestYuvikaChoudhary टॉप ट्रेंड कर रहा है। युविका ने अपने वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया है जिस वजह से लोगो उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं युविका ने मामले को बढ़ता देख लोगों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस शब्द का मतलब नहीं पता था। 

PunjabKesari

युविका ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मुझे उस शब्द का अर्थ नहीं पता था, जिसका मैंने अपने पिछले व्लॉग में इस्तेमाल किया था। मेरा मतलब किसी को चोट पहुंचाना नहीं था और मैं ऐसा कभी नहीं कर सकती। मैं चोट पहुंचाने के लिए हर एक से माफी मांगती हूं। मुझे आशा है कि आप सभी समझेंगे। आप सभी से बहुत प्यार करती हूं।' 

 

 

युविका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी माफी मांगी है। जिसपर उनके पति और एक्टर प्रिंस नरूला ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, 'जो हुआ गलती से हुआ। चिंता मत करो मैं आपके साथ हूं और आपने माफी भी मांग ली है।' 

 

PunjabKesari

 

बता दें युविका ने हाल ही में एक व्लाॅग बनाया था। जिसमें वह कह रही थी, 'जब भी मैं व्लाॅग बनाती हूं तो क्यों हमेशा मैं भंगियों की तरह खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना समय मिलता ही नहीं है कि मैं खुद को ढंग से दिखा सकूं।' उनका भंगी शब्द कहना लोगों को पसंद नहीं आया। दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्‍द का इस्तेमाल करने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static