Armaan Malik को मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी थी मदद पर अब वीडियो कर दिया डिलीट
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 05:36 PM (IST)

नारी डेस्क: यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने इस बारे में पंजाब पुलिस से मदद भी मांगी और एक एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। हालांकि बाद में अरमान ने वो वीडियो सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया।
अरमान ने वीडियो में क्या कहा था?
वीडियो में अरमान मलिक ने बताया कि वह पिछले 5 साल से पंजाब के जीरकपुर में रह रहे हैं और उन्हें लंबे समय से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर एक एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया,"मैं एक आम इंसान हूं जो अपने परिवार के साथ शांति से जीना चाहता है लेकिन पिछले कुछ समय से मुझे और मेरे परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं।"
अज्ञात कार ने किया पीछा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
अरमान ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले एक अज्ञात कार ने उनका पीछा किया था। इसके बाद उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल करके कार का नंबर और सारी जानकारी दी। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने यह भी कहा,"जब भी मैं पुलिस से मदद मांगता हूं तो वे कहते हैं कि मेरे खिलाफ दिल्ली में कोई केस दर्ज है। लेकिन वह केस पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है। मेरी कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं है।"
लगातार मिल रही हैं धमकियां, अरमान ने जताई चिंता
अरमान ने बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने लिखा,"मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं और हमेशा फैमिली कंटेंट ही शेयर करता हूं। फिर भी मुझे जान से मारने, परिवार को नुकसान पहुंचाने और ज़िंदगी बर्बाद करने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हर संभव कानूनी कदम उठाए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें और उनके परिवार को खतरा बना हुआ है।"
ये भी पढ़े: 23 साल की ब्यूटी इन्फ्लुएंसर का निधन, लाइव के दौरान लगी गोली फैंस ने लाइव देखा मौत का मंजर
अरमान ने की प्रशासन से भावुक अपील
अरमान मलिक ने वीडियो में प्रशासन से गंभीरता से मामला समझने की गुजारिश की। उन्होंने कहा, "मैं एक पिता हूं, एक जिम्मेदार नागरिक हूं और मुझे अपने और अपने बच्चों की सुरक्षा करने का पूरा हक है।" उन्होंने यह भी कहा, "मैं कोई अपराधी नहीं हूं। मेरा बस यही अनुरोध है कि मुझे हथियार का लाइसेंस दिया जाए ताकि कम से कम मैं अपने और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकूं। यह कोई विद्रोह नहीं, बल्कि एक असहाय इंसान की अपील है।"
अरमान मलिक का पारिवारिक जीवन भी है सुर्खियों में
अरमान मलिक सिर्फ अपने बयानों को लेकर नहीं, बल्कि अपने पर्सनल लाइफ के कारण भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। दो पत्नियां और चार बच्चे। उन्होंने 2011 में पायल से शादी की और 2018 में कृतिका से, जो कि पायल की सबसे अच्छी दोस्त थीं। अरमान, पायल और कृतिका के चार बच्चे हैं चिरायु, तुबा, अयान और जैद।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से मिले थे सुर्खियां
अरमान मलिक, उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका, तीनों ने मिलकर सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में हिस्सा लिया था। इस शो को अनिल कपूर ने होस्ट किया था। उस समय भी अरमान को सोशल मीडिया पर खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी, खासकर दो शादियों और पारिवारिक जीवन को लेकर।
अरमान मलिक का यह वीडियो और उनके आरोप एक बार फिर यह दिखाते हैं कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों को भी कई बार गंभीर खतरों का सामना करना पड़ता है।