पति ने दबाई आवाज, बेटी के लिए निकली सड़कों पर...  इस Auto Driver की दर्दभरी कहानी सुन पसीज जाएगा दिल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 04:44 PM (IST)

नारी डेस्क: इन दिनों दिल्ली की एक महिला ऑटो ड्राइवर की कहानी काफी वायरल हो रही है। दिल्ली की Reddit यूजर पुरुषों से भरी भीड़ में एक महिला को ऑटो चलाते देखकर चौंक गईं, लेकिन जब उन्होंने उस महिला ड्राइवर से बातचीत की, तो उनकी कहानी जानकर दंग रह गई। इस महिला ने जीवन में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

PunjabKesari

r/delhi के रेडिट पेज पर @FeatureAnnual9088 नाम के यूजर ने एक ऑटो वाली की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में उसकी कहानी बताई है। वायरल हो रहे एक पोस्ट में, यूजर ने लिखा- "नीलम से मिलिए, एक महिला जिसने यात्री सीट पर रहने से इनकार कर दिया।  आज, घर लौटते समय, मुझे सिर्फ़ सवारी ही नहीं, बल्कि ताकत की कहानी भी मिली। मेट्रो से बाहर निकलते हुए, मैं ऑटो की तलाश कर रही थी, तभी मेरी नज़र उस पर पड़ी। एक महिला, जो खड़ी थी, ने मुझे सवारी की पेशकश की एक पल के लिए मैं झिझक गई। एक महिला ऑटो चालक? दुर्लभ। अप्रत्याशित। लेकिन उसके बारे में कुछ अलग, मज़बूत, सुरक्षित महसूस हुआ। इसलिए, मैं उसके पास गई और उसमें बैठ गई।"

 

इस दौरान जब यूजर ने अपनी उत्सुकता के चलते महिला से पूछा कि आपने ‘ऑटो चलाना क्यों चुना?’ वह बोली कि- ‘मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था। मेरे ससुराल वालों ने मुझे तोड़ने की कोशिश की, मेरे पति ने मेरी आवाज दबाने की कोशिश की। लेकिन मैंने वापस लड़ने का फैसला किया।’ ​रेडिट यूजर ने आगे लिखा कि  अब उसके जीवन में डर की कोई जगह नहीं है। नीलम सिर्फ ऑटो नहीं चला रही हैं, बल्कि वह बदलाव ला रही है


यूजर ने आगे लिखा-  अब वो जो भी सवारी करती हैं, वो सिर्फ मंजिल तक पहुंचने के बारे में नहीं है। यह एक बात साबित करने, अपनी जिंदगी को वापस पाने और अपनी बेटी के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के बारे में है, जहां डर की कोई जगह नहीं है."।  एक यूजर ने लिखा, "यही असली नारीशक्ति है, जहां प्रेरणा के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की ऊर्जा होती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static