यंग डायबिटीज पेशेंट्स में सबसे पहले आंखों पर दिखता है असर, डॉक्टर से जानें  सच्चाई

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:25 PM (IST)

 नारी डेस्क: भारत में डायबिटीज अब सिर्फ बुजुर्गों की बीमारी नहीं रही, बल्कि तेजी से युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही है। हाल की ICMR–India Diabetes 2024 रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर छठा डायबिटीज मरीज 40 साल से कम उम्र का है। इतनी कम उम्र में डायबिटीज होना भविष्य में कई गंभीर बीमारियों की जड़ बन सकता है। इन्हीं में से एक है डायबिटिक रेटिनोपैथी (Diabetic Retinopathy), जो धीरे-धीरे आंखों की रोशनी छीन लेती है।

 क्या है डायबिटिक रेटिनोपैथी?

डायबिटिक रेटिनोपैथी एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लगातार बढ़ते या घटते ब्लड शुगर लेवल के कारण आंख की रेटिना की छोटी रक्त नलिकाएं (ब्लड वेसल्स) कमजोर होने लगती हैं। रेटिना आंख का वह नाजुक हिस्सा है जो रोशनी को महसूस करता है और हमें चीजें साफ दिखाई देती हैं। जब शुगर लंबे समय तक कंट्रोल में नहीं रहती, तो इन वेसल्स में सूजन, लीकेज या ब्लीडिंग होने लगती है। धीरे-धीरे नई और असामान्य ब्लड वेसल्स बनने लगती हैं जो रेटिना पर दबाव डालती हैं। अगर समय पर इलाज न मिले, तो यह स्थिति स्थायी अंधेपन तक ले जा सकती है।

Diabetes का पक्का दुश्मन, ये उपाय कर लिया तो नहीं बढ़ेगी शुगर

यंग पेशेंट्स के लिए बढ़ता खतरा

कम उम्र में डायबिटीज होने पर यह खतरा और बढ़ जाता है। क्योंकि जितना लंबा समय किसी को डायबिटीज रहती है, उतनी ही ज्यादा संभावना होती है कि उसका असर रेटिना पर पड़े।ऑल इंडिया ऑप्थैल्मोलॉजिकल सोसायटी 2025 के आंकड़ों के अनुसार  40 साल से कम उम्र के करीब 12 से 15 प्रतिशत डायबिटीज मरीजों में रेटिनोपैथी के शुरुआती संकेत दिखाई देने लगते हैं। शुरुआत में इसके लक्षण नजर नहीं आते, इसलिए कई मरीजों को तब तक पता नहीं चलता जब तक नुकसान बहुत बढ़ नहीं जाता। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स हर डायबिटीज पेशेंट को साल में कम से कम एक बार आंखों की जांच (Eye Screening) कराने की सलाह देते हैं।

आधुनिक लाइफस्टाइल बन रही है आंखों की दुश्मन

आज की तेज रफ्तार जिंदगी ने हमारी आदतों को पूरी तरह बदल दिया है। फास्ट फूड, नींद की कमी, लगातार मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रखना, तनाव और फिजिकल एक्टिविटी की कमी  ये सब ब्लड शुगर को अनियंत्रित कर देती हैं। जब ब्लड शुगर लंबे समय तक हाई रहती है, तो रेटिना तक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की सप्लाई घट जाती है। इससे रेटिना की कोशिकाओं में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और इंफ्लेमेशन (सूजन) बढ़ जाती है। अगर इसके साथ ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल या स्मोकिंग जैसी समस्याएं जुड़ जाएं, तो आंखों की रोशनी पर खतरा और तेज हो जाता है।

 शुरुआती संकेत जिन पर करें ध्यान

आंखों के सामने धुंधलापन या ब्लर विजन

रोशनी में चमक या फ्लैश दिखाई देना

रंगों को पहचानने में दिक्कत

चीजें दोहरी दिखना

अचानक दृष्टि धुंधली होना

अगर ये संकेत बार-बार दिखाई दें, तो तुरंत ऑफ्थैल्मोलॉजिस्ट (नेत्र विशेषज्ञ) से जांच कराएं।

टीएनज लड़कियों में दिखते हैं Diabetes के ये लक्षण, शुरुआत में बरत लें पेरेंट्स सावधानी

 कैसे करें आंखों की सुरक्षा?

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखें यह सबसे जरूरी है। डाइट में फाइबर, हरी सब्जियां, खट्टे फल, मछली, अलसी और अखरोट शामिल करें। रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट की जगह साबुत अनाज और मिलेट्स खाएं। रोज कम से कम 30 मिनट की फिजिकल एक्टिविटी करें। स्मोकिंग और अल्कोहल से दूरी बनाएं। हर साल आंखों की नियमित जांच (Retina Screening) जरूर कराएं। तनाव कम करें और 7–8 घंटे की नींद जरूर लें।

युवा उम्र में डायबिटीज का बढ़ना सिर्फ शरीर के लिए नहीं, बल्कि आंखों की रोशनी के लिए भी खतरे की घंटी है। अंधापन धीरे-धीरे और बिना दर्द के आता है, इसलिए इसे पहचानना मुश्किल होता है।अगर आज आपने सावधानी बरती, तो कल आपकी आंखों की चमक और जिंदगी की रोशनी दोनों सुरक्षित रह सकती हैं।

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static