योग में चमकी नन्हीं सितारा: ''यंगेस्ट योगिनी ऑफ इंडिया'' बनीं वान्या शर्मा, शिल्पा शेट्टी के हाथों सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 02:54 PM (IST)

 नारी डेस्क: भारत की धरती एक बार फिर गर्व से खिल उठी, जब मात्र 7 वर्ष 6 माह की बाल योग साधिका वान्या शर्मा को जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल डैज़लिंग अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड अभिनेत्री और योग आइकन शिल्पा शेट्टी के हाथों "यंगेस्ट योगिनी ऑफ इंडिया" के प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया।

जयपुर मैरियट होटल में आयोजित इस भव्य समारोह में जैसे ही मंच से वान्या का नाम पुकारा गया, पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शिल्पा शेट्टी ने स्वयं मंच पर आकर वान्या को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

शिल्पा शेट्टी ने कहा, "वान्या जैसी बाल प्रतिभाएं यह विश्वास दिलाती हैं कि योग की परंपरा भारत में न केवल जीवित है, बल्कि नई पीढ़ी में गहराई से समाहित हो रही है। इतनी छोटी उम्र में जो साधना, अनुशासन और लचीलापन वान्या ने दिखाया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणा है।"

PunjabKesari

वान्या शर्मा, जो कि दिल्ली के एस. डी. पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा की छात्रा हैं, अब तक 14 अंतरराष्ट्रीय योग कीर्तिमान अपने नाम कर चुकी हैं। इस सम्मान को पाकर मंच से उन्होंने कहा "यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि उस मेहनत, तपस्या और मेरे गुरुजनों के आशीर्वाद का फल है। मैं योग के ज़रिए भारत का नाम दुनिया में और रोशन करना चाहती हूं।"

ये भी पढ़ें: भारत की सबसे छोटी Yoga Brand Ambassdor अब मलेशिया में करेगी मुक़ाबला

इस समारोह में वान्या ने एक विशेष योग प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया, जिसमें उनके लचीले शरीर, संतुलित मुद्राएँ और आत्मविश्वास ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी लोगों ने खड़े होकर तालियों की गूंज में उनका अभिनंदन किया।

PunjabKesari

देश-विदेश से आए योग प्रेमियों, गणमान्य अतिथियों और मीडिया प्रतिनिधियों ने वान्या के इस ऐतिहासिक सम्मान को भारत के लिए एक गौरव का क्षण बताया। यह सम्मान यह भी सिद्ध करता है कि योग कोई उम्र नहीं देखता, केवल समर्पण और साधना चाहिए।

भारतीय संस्कृति और योग परंपरा को आगे ले जाने वाली यह नन्हीं योगिनी अब पूरे देश की प्रेरणा बन चुकी हैं।

   

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static