आस्था ऐसा भी! साइकिल पर सवार होकर मां वैष्णों देवी की यात्रा पर निकली 68 साल की अम्मा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 01:45 PM (IST)
हमारी जिंदगी में ऐसे बहुत से शौक होते हैं जो उम्र के आगे झुक जाते हैं। लोगों को लगता है कि अगर हम इस उम्र में ऐसा करेंगे तो दूसरे क्या सोचेंगे। बात अगर बुजुर्गों की करें तो लोग ऐसा मानते हैं कि इस उम्र में उनके अंदर वो हिम्मत और पॉवर नहीं होती है जो जवान लोगों के अंदर होती है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो इन सब धारणाओं को गलत साबित कर रही है।
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की 68 साल की एक महिला की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो की खास बात है कि 68 साल की अम्मा अपनी साइकिल से वैष्णो देवी की यात्रा करेंगी। इतना नहीं उन्होंने तो इस यात्रा की शुरूआत कर भी दी है। अम्मा अकेली ही सफर तय करेंगी। इस उम्र में ऐसी हिम्मत होना सच में काबिले तारीफ है।
वायरल हो रही वीडियो
A 68 year old Marathi lady is going to Vaishnodevi on her own, alone, by geared cycle. 2200 km from Khamgaon. Mother's power 🙏💐😇 #MatruShakti pic.twitter.com/TcoOnda2Zg
— Ratan Sharda 🇮🇳 (@RatanSharda55) October 19, 2020
हम जिस बुजुर्ग महिला की बात कर रहे हैं उनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा,' 68 साल की एक मराठी महिला अकेले साइकिल से वैष्णो देवी जा रही है। खामगांव से 2200 किलोमीटर की यात्रा... मदर्स पावर।'
लोगों ने की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो गया है। बहुत से लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
Sharda ji please help me connect with her.. her story needs to be told
— Sakshi Batra (@sakshibatra18) October 20, 2020
Salute and Respect 🙏😊🙏#JaiMataDi
— LAKSHYA 🐎 (@LakshyaAdvani) October 19, 2020
I respect that. Also i pray for her safety. 🙏 Not sure if this was really needed via cycle.
— NamBo (@besanladdoo) October 19, 2020
That's the Power of Bhakti 🌺
— SWAMI R.P. ARANYA (@BeingNationali1) October 19, 2020
My humble pranams to this Maa 🙏
Jai Maa Vaishno Devi 🌺🙏
Incredible! Solute to our Mothers of Bharatvarsha. This is our Maharashtra. Our People.
— Vikash Miśra (@skm2506) October 19, 2020
माँ वैष्णवी इन्हें आशीर्वाद दे
— जन साधारण भारतीय करदाता (@IndianTaxPayer9) October 19, 2020
ये स्वस्थ्य रहे 🙏🏼🙏🏼
Respects to her, I just wonder how her children wouldn't have arranged alternative arrangements, that is if she has children.
— Agrawal_Doctor (@twihemant) October 19, 2020