Year Ender 2024: ''दीपिका-रणवीर से लेकर विराट- अनुष्का तक, जानें 2024 के सबसे हिट बेबी नाम!

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 05:02 PM (IST)

नारी डेस्क: साल 2024 के अंतिम महीने में, जब नए साल की शुरुआत के साथ कुछ खास यादें जुड़ने वाली हैं, तो इस साल के कई सेलिब्रिटीज के बच्चों के नाम भी चर्चा का विषय बने। इस साल कई सेलेब्स के घर में खुशी की लहर आई और उन्होंने अपने बच्चों के लिए कुछ खास और पॉपुलर नाम चुने, जो सोशल मीडिया पर छाए रहे। चलिए, जानते हैं इस साल के कुछ सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी किड्स के नामों के बारे में 

 दुआ – दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी

इस साल 8 सितंबर को बॉलीवुड के पॉपुलर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा। दीपिका ने सोशल मीडिया पर इस नाम का अर्थ बताते हुए कहा, "दुआ का मतलब प्रार्थना है, और वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है।" हालांकि, इस नाम के बाद सोशल मीडिया पर हिंदू और मुस्लिम नामों को लेकर बहस भी शुरू हो गई थी, लेकिन 'दुआ' नाम ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं।

PunjabKesari

  इलई – अमाला पॉल और जगत देसाई के बेटे का नाम

अमाला पॉल और उनके पति जगत देसाई ने 11 जून 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और उसे 'इलई' नाम दिया। यह नाम तमिल भाषा से लिया गया है और इसका मतलब 'कार्तिक देव' होता है। सोशल मीडिया पर इस नाम को लेकर भी काफी चर्चा हुई, और अमाला के फैंस ने इसे एक सुंदर और खास नाम बताया।

 लारा – वरुण धवन और नताशा दलाल की बेटी

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'लारा' रखा। 'लारा' नाम लैटिन, ग्रीक और रशियन शब्दों से आया है, जिसका अर्थ 'सुंदर' और 'उज्जवल' होता है। इस नाम का इतिहास प्राचीन मिस्र की पौराणिक कथाओं में भी मिलता है, जहां इसे सूर्य की किरण के रूप में माना जाता है। वहीं, ग्रीक में इसका मतलब 'देवताओं का दूत' है।

PunjabKesari

 वेदाविद – यामी गौतम और आदित्य धर के बेटे का नाम

इस साल 10 मई को बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर ने अपने बेटे का स्वागत किया और उन्होंने उसे 'वेदाविद' नाम दिया। यह नाम संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ 'वेद को जानने वाला' होता है। यामी ने सोशल मीडिया पर इस नाम का कारण बताते हुए कहा कि उनका बेटा अक्षय तृतीया के दिन पैदा हुआ था, इसलिए उन्होंने यह नाम चुना।

अकाय – अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे का नाम

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने इस साल 15 फरवरी को अपने बेटे का स्वागत किया और उसे 'अकाय' नाम दिया। 'अकाय' का मतलब होता है 'जिसकी कोई काया या शरीर न हो' या 'जो देह रहित हो'। इस नाम को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हुई, और यह नाम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

PunjabKesari

2024 में सेलिब्रिटीज ने अपने बच्चों के लिए कई शानदार और अलग-अलग नाम चुने, जो न केवल विशेष थे बल्कि काफी चर्चा में रहे। इन नामों के माध्यम से माता-पिता ने अपने बच्चों के लिए एक खास पहचान बनाई, और इन नामों का असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static