दुनिया की सबसे महंगी करेंसी! (Pix)
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 02:55 PM (IST)

करेंसी बदलने जाने पर ब्लैक मनी दबाकर रखने वाले लोगों की नींद उड़ गई है। वहीं एक एेसी करेंसी भी है जो दुनिया भर में बहुत डिमांड है। हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी करेंसी बिटकॉइन की। दरअसल, बिटकॉइन एक नई टेक्नोलॉजी है। इसका इस्तेमाल ग्लोबल पेमेंट के लिए किया जा रहा है।
दुनिया की सबसे मंहगी करेंसी बिटकॉइन 3 साल पहले आई है। आज एक बिटकॉइन की कीमत ऑनलाइन या बाजार में करीब 290 डॉलर बताई जा रही है। इस करेंसी का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है। डिमांड बढने से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। जितनी तेजी से इस करेंसी की डिमांड बढ़ रही है उतने ही इसके साइड इफैक्ट सामने आ रहे है।
इस तरह से होता हैं करेंसी का इस्तेमाल
बिटकॉइन एक डिजीटल टेक्नोलॉजी है। इस डिजिटल करेंसी को डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है। इस करेंसी की ट्रांजेक्शन कंप्यूटर नेटवर्कों के जरिए करना आसान है। बाकी करेंसियों की तरह इसे भी खरीदा जाता है। इसकी खरीद और ब्रिकी के लिए एक्सचेंज भी बनाए गए है, जो डिजीटल दुनिया तक ही सीमित है। इस करेंसी से ट्राजेक्शन करने वालों को अपनी पर्सनल इनफार्मेशन देने की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए दुनियाभर के बिजनेसमैन और कई कंपनियां फाइनैंशियल ट्रांजेक्शन के लिए इसका अधिक इस्तेमाल कर रहे है।