स्पेन ने लॉन्च किया सस्ता डिजिटल नोमैड वीज़ा, लैपटॉप के साथ समुद्र किनारे का सपना अब होगा सच!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 12:12 PM (IST)

नारी डेस्क:  अगर आप भी उन लोगों में हैं जो समुद्र किनारे बैठे कॉफी की चुस्कियों के साथ लैपटॉप पर काम करने का सपना देखते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। स्पेन ने अब डिजिटल नोमैड वीज़ा लॉन्च किया है, जो खासतौर पर रिमोट वर्कर्स, फ्रीलांसर और डिजिटल प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है।

सस्ता और आसान: सिर्फ ₹8,000 में स्पेन में काम करें

इस वीज़ा की कीमत सिर्फ ₹8,000 (लगभग €75) है। इसके तहत आप स्पेन में 1 साल तक रहने और काम करने की अनुमति पाएंगे। और अगर आप चाहें तो इस वीज़ा को आगे बढ़ाने की भी संभावना है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जरूरी शर्त: ज्यादातर कमाई बाहर से

इस वीज़ा के लिए एक जरूरी शर्त है कि आपकी कम से कम 80% कमाई स्पेन के बाहर से होनी चाहिए। यानी अगर आप भारत या किसी अन्य देश से फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, डिजाइनिंग या किसी डिजिटल प्रोजेक्ट पर काम करते हैं, तो आप इसके लिए पात्र हैं। यह वीज़ा Spain’s Start-Up Act का हिस्सा है। इसका मकसद है कि इंटरनेशनल टैलेंट को आकर्षित किया जाए और स्पेन को डिजिटल वर्कर्स का पसंदीदा देश बनाया जाए।

ये भी पढ़ें:  होटल फुल, सड़कें जाम, सड़क पर फंसे लोग… सैलानियों के लिए मनाली बना मुसीबत

कौन कर सकता है आवेदन?

टेक डेवलपर्स

कंटेंट राइटर्स

ग्राफिक डिजाइनर्स

डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स

और कोई भी रिमोट डिजिटल प्रोफेशनल

क्यों है ये वीज़ा खास?

स्पेन की खूबसूरत धूप और समुद्र किनारे का माहौल सस्ता और आसान आवेदन शुल्क 1 साल का रेजिडेंसी और काम करने की अनुमति अंतरराष्ट्रीय डिजिटल टैलेंट को अवसर तो अगर आप लैपटॉप और समुद्र किनारे की लाइफस्टाइल का सपना देखते हैं, तो अब स्पेन आपका अगला ऑफिस बन सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static