पुरुषों की तुलना महिलाओं को Kidney डिजीज का होता हैं ज्यादा खतरा! जानिए कारण और लक्षण

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 02:35 PM (IST)

देश भर की महिलाओं में किडनी संबंधित बीमारीयां तेजी से बढ़ रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुरुषों की तुलना किडनी संबंधित समस्याएं महिलाओं को ज्यादा हो रही हैं। मेडिकल साइंस में क्रॉनिक किजनी डिजीज के नाम से जाने वाले रोग का मतलब है किडनी का काम करना बंद कर देना। हर साल लाखों महिलाओं की इससे मौत  हो रही है। डब्लूएचओ (WHO) के अनुसार 30 -35 से ज्यादा उम्र वालों को किडनी रोग का ज्यादा खतरा होता है। ज्यादातर खराब जीवनशैली और खान-पान के चलते ही लगातार किडनी की बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ रही है। 

PunjabKesari

महिलाओं में किडनी खराब होने के प्रमुख कारण

कई सारी वजहें किडनी को खराब करने का काम करती हैं...

खराब खान-पान और लाइफस्टाइल
दर्दनिवारक दवाओं को नियमित सेवन

PunjabKesari
डायबिटीज
हाई ब्लड प्रेशर
लंबे समय तक किसी बीमारी से पीड़ित होना
पेशाब को देर तक रोक कर रखना
मोटापा
ज्यादा नमक का सेवन करना
शरब का सेवन

PunjabKesari
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन


किडनी फेल होना दुनियाभर में महिलाओं की मौत का आठवां बड़ा कारण है। आइए डालते हैं किडनी डिजीज के प्रमुख संकेतों पर नजर-

भूख में कमी आना

PunjabKesari
लगातार थकान, कमजोरी महसूस करना
मतली और उल्टी जैसा महसूस होना
मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन, खिंचाव महसूस होना
रात में बार-बार पेशाब लगना
वजन कम होना
सूजे हुए पैर

PunjabKesari
सांस लेने में परेशानी महसूस करना
पेशाब में खून आना
नींद न आना
त्वचा में खुजली होना, ड्राइनेस
ध्यान लगाने में कमी
आंखों के आसपास सूजन

समय रहते करवा लें जांच

अगर आपको भी इनमें से कोई भी लक्षण हो तो डॉक्टर से तुंरत संपर्क करें। नियमित रुप से जांच करने से रोग के शुरुआती स्टेज में ही इसका पता चल जाता है और दवा से इसे ठीक करना ज्यादा आसान हो जाता है, लेकिन यदि समय रहते इसके बारे में पता ना चले तो आपको डायलिसिस की प्रकिया से गुजरना पड़ सकता है या फिर किडनी को ही बदलना पड़ सकता है। ये एक बहुत ही लंबा, खर्चीला और साथ ही बहुत कष्ट देने वाला काम है, इसलिए बेहतर है कि आप सतर्क रहें।

PunjabKesari


केएफटी टेस्ट है जरुरी

यही वजह है कि उन्हें यूरीन टेस्ट के साथ केएफटी जैसे सरल परीक्षण कराने की सलाह दी जाती है। ये सस्ता होने के साथ ही सुविधाजनक भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static