बर्तनों के जिद्दी दाग-धब्बों से हैं परेशान तो इन घरेलू नुस्खे से चुटकियों में मिलेगा समाधान

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 04:08 PM (IST)

कई बार ऐसा होता है कि खाना बनाने के दौरान हमारा ध्यान भटक जाता है और बर्तन जल जाते हैं। ऐसे बर्तन आसानी से साफ नहीं होते हैं। इन्हें साफ करने में काफी मेहनत लगती है। कई बार तो होता की कितना भी रगड़ लो, लेकिन बरतन साफ ही नहीं होता। ऐसे में हम आपको बताते हैं बरतन की काली सतह साफ करने की आसान टिप्स, जिससे की आप की आपको घंटों रगड़ने और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

PunjabKesari

सामग्री

नमक चुटकी भर
बेंकिग पाउडर चुटकी भर

PunjabKesari
डिश वॉशिंग लिक्विड
व्हाइट विनेगर 

थोड़े से पेपर नैपकिन

 

PunjabKesari

विधि

इन सारी चीजों को बरतन के जले हुए हिस्से में डालें और ऊपर से पेपर नैपकिन रख कर व्हाइट विनेगर छिड़के। 10 मिनट रुकने के बाद उसी नैपकिन से बरलत का जला हुआ हिस्सा साफ करें।

 

आप यकीन नहीं करेगें, यह चुटकियों में साफ हो जाएगा और चमकती हुई सतह निकल आएगी। इसके बाद आप बरतन को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। अब आपको जरुरत नहीं घटों बरतन घिस-घिस कर अपने हाथ दुखाने की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static