घर की खिड़कियां भी हो खास, यहां से लें ढेरों आइडियाज
punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 02:41 PM (IST)
आजकल लोग सिंगल घरों की बजाए अपार्टमेंट में रहना ज्यादा पसंद करते हैं। मगर, घर बनवाते समय या अपार्टमेंट में लोग खिड़कियां की तरफ ध्यान देना भूल जाते हैं। खिड़कियां सिर्फ ठंडी-हवा ही नहीं देती बल्कि यह डैकोरेशन का भी खास हिस्सा होती हैं। वहीं, आजकल लोग खिड़कियों के पास ही सिटिंग एरिया बना लेते हैं, ताकि ठंडी हवा के साथ सुहावने मौसम का मजा ले सकें। ऐसे में खिड़कियों का खास होना तो बनता है। चलिए यहां हम आपको विंडों डेकोरेशन आइडिया देते हैं, जो घर की सजावट में आपके बहुत काम आएंगे।
छोटे से अपार्टमेंट में रहते हैं या बड़े घर में, खिड़कियों के पास सिटिंग एरिया बनाकर आप बाहर के सुहावने मौसम का मजा ले सकते हैं।।
अगर पूरे घर की खिड़कियों पर ध्यान दे रहे हैं तो भला किचन को कैसे भूल जाए।
पार्टनर के साथ बेडरूम में बैठकर बाहर के मौसम का मजा लेना है तो मिरर विंडो जरूर बनवाएं।
डाइनिंग यै सिटिंग एरिया में बनी विडों भी काफी खूबसूरत लगती है।
सिर्फ घर के कमरों या किचन में ही नहीं बल्कि आप बाथरूम में भी खिड़कियां बनवा सकते हैं।
सीढ़ियों के नीचे की खाली जगह का इस्तेमाल भी आप इस क्रिएटिव तरीके से कर सकते हैं।