ससुराल में पति निखिल नंदा के साथ क्यों नहीं रहतीं Shweta Bachchan? जानें उनके फैसले का कारण

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 01:45 PM (IST)

नारी डेस्क: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने बॉलीवुड से दूरी बनाए रखी है, लेकिन वह किसी न किसी वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं। श्वेता ने कभी फिल्मों में काम नहीं किया, लेकिन वह फैशन, मीडिया और बिजनेस वर्ल्ड में काफी एक्टिव हैं। उन्होंने कई एड और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में काम किया है।श्वेता ने अपनी पढ़ाई स्विट्जरलैंड के इंटरनेशनल स्कूल और बोस्टन यूनिवर्सिटी से की। उन्हें लिटरेचर और राइटिंग काफी पसंद है, और वह इन क्षेत्रों में अपनी रुचि को आगे बढ़ाती रही हैं।अक्सर देखा जाता है श्वेता शादीशुदा होने के बावजूद अपने पेरेंट्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ मुंबई में रहती हैं। इस पर लोगों के मन में सवाल उठते हैं कि श्वेता अपने ससुराल में क्यों नहीं रहतीं।

पति से क्यों दूर रहती हैं श्वेता?

श्वेता नंदा लंबे समय से दिल्ली में नहीं, बल्कि मुंबई में अपने पति निखिल नंदा से दूर अपने पेरेंट्स के साथ रह रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता का मानना है कि बच्चों के बड़े होने के बाद अब वह अपना करियर बनाना चाहती थीं। वह एक डिजाइनर और ऑथर हैं, और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने दिल्ली में रहने वाले अपने पति निखिल से दूर मुंबई में रहने का फैसला लिया।

PunjabKesari

चूंकि श्वेता मुंबई में रहती हैं, इसलिए वह अक्सर किसी भी पार्टी या फंक्शन में अपने पैरेंट्स अमिताभ और जया के साथ नजर आती हैं। वह अपने ससुराल वालों और पति के साथ खुश हैं, लेकिन काम के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह मुंबई में रहें।

अमिताभ बच्चन ने दी है श्वेता को एक बंगला

अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता के लिए एक शानदार बंगला भी बनवाया था। हालांकि श्वेता के पास दौलत की कमी नहीं है, क्योंकि उनके पति निखिल नंदा अरबों के मालिक हैं और वह एस्कॉर्ट्स ग्रुप के प्रमुख हैं।

आखिर निखिल नंदा कौन हैं?

निखिल नंदा के पिता राजन नंदा का निधन 2018 में हो गया था, जिसके बाद निखिल ने पूरे बिजनेस को संभाल लिया। निखिल नंदा नंदा परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जो एक मशहूर बिजनेस परिवार है। उनका कनेक्शन बॉलीवुड से भी है, क्योंकि निखिल नंदा, राज कपूर की बेटी ऋतु कपूर के बेटे हैं, और रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर के भांजे हैं।

PunjabKesari

निखिल नंदा का बॉलीवुड कनेक्शन

निखिल नंदा के ममेरे भाई बहनों में करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स हैं। इसके अलावा, निखिल नंदा के साले अभिषेक बच्चन भी हैं। निखिल नंदा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून से की, फिर अमेरिका से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की। वह फाइनेंस और मार्केटिंग में स्पेशलाइज्ड हैं। निखिल नंदा फिलहाल एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह कंपनी उनके दादा ने 1944 में शुरू की थी, और आज यह भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मानी जाती है।

श्वेता और निखिल की शादी

श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की शादी 21 साल पहले 16 फरवरी 1997 को हुई थी। उनकी शादी के बाद, उनके दो बच्चे हुए - अगस्त्य नंदा, जो अब बॉलीवुड में आ चुके हैं, और नव्या नंदा, जो समाज सेवा कर रही हैं।

PunjabKesari

निखिल नंदा की नेट वर्थ

जहां अमिताभ बच्चन की कुल नेट वर्थ करीब 3000 करोड़ रुपये है, वहीं उनके दामाद निखिल नंदा की नेट वर्थ इससे कहीं ज्यादा है। निखिल नंदा की कुल संपत्ति लगभग 7000 करोड़ रुपये है, जो उन्हें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के बिजनेस और अपने अन्य निवेशों से प्राप्त होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static