कौन कर सकता है Blood Donate और कौन नहीं, जानिए जरूरी बातें

punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 10:19 AM (IST)

रक्तदान एक ऐसा महादान है, जो किसी व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है। मगर, अक्सर लोग ब्लड डोनेट करने में हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें नुकसान होगा जबकि ऐसा नहीं है। रक्तदान के दौरान पूरी सावधानी बरती जाती है, जिससे डोनेटर को कोई नुकसान नहीं होता। चलिए आपको बताते हैं रक्तदान से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जो हर किसी को पता होनी चाहिए।

कौन कर सकता है ब्लड डोनेट?

. 18 से 65 साल के बीच का स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, जिसका वजन 45 कि.लो. से ज्यादा, हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से अधिक है।
. एक बार रक्तदान के 3 महीने के बाद दोबारा रक्तदान कर सकते हैं।
. ब्लड डोनेट करते समय पेट भरा (नाश्ते या भोजन किया हो) होना चाहिए।
. आप 18 से 60 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकते हैं।
. ब्लड डोनेट करने से पहले हल्का खाना और एक दिन पहले खूब पानी पीना चाहिए।

Blood Donate, Blood Donation, रक्तदान से जुड़ी बातें, Health Tips, Nari

1 पॉइंट खून कितना होता है?

रक्तदान में केवल 1 यूनिट रक्त ही लिया जाता है। 1 यूनिट में लगभग 1 पिंट (400-525 मिली लीटर) खून होता है, जिससे आप 3 लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं।

'O नेगेटिव' ब्लड है सबसे खास

'O नेगेटिव' ब्लड ग्रुप यूनिवर्सल डोनर कहलाता है क्योंकि इसे किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को दिया जा सकता है। वहीं, अगर किसी नवजात शिशु को खून की जरूरत हो और उसका ब्लड ग्रुप ना पता हो तब उसे 'O नेगेटिव' ब्लड ही दिया जाता है।

कौन नहीं कर सकता रक्तदान?

. पीरियड्स या ब्रेस्ट फीडिंग करवाने वाली महिलाएं रक्‍तदान नहीं कर सकतीं।
. अगर रक्तदान से 48 घंटे पहले अगर किसी ने शराब पी है तो वो भी खून नहीं दे सकता।
. 18 साल से कम उम्र और 65 वर्ष से अधिक साल का व्यक्ति।
. जिन लोगों का हीमोग्‍लोबीन स्‍तर 12 प्रतिशत से कम हो।
. जिनका वजन 45 कि.लो. से कम होता है, वो भी खून नहीं दे सकते।
. कैंसर, हृदयरोग, किडनी का रोग, मिर्गी, ग्रंथि रोग से पीड़ित व्यक्ति।
. जिन्हें अचानक वजन घटना, सिजोफ्रेनिया या मधुमेह की शिकायत हो।

Blood Donate, Blood Donation, रक्तदान से जुड़ी बातें, Health Tips, Nari

इसके अलावा एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिफलिस और मलेरिया जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोग भी रक्तदान नहीं कर सकते।

किस ब्लड ग्रुप के लोग किन लोगों को कर सकते हैं रक्तदान?

A पॉजटिव लोगः A+ और AB+
A नेगेटिव लोगः A-, A+, AB-, AB+
B पॉजटिव लोगः B+, AB+
B नेगेटिव लोगः B-, B+, AB-, AB+
O पॉजटिव लोगः O+, A+, B+, AB+
O नेगेटिव लोगः O-, O+, A-, A+, B-, B+, AB-, AB+
AB+ पॉजटिव लोगः A+
AB- नेगेटिव लोगः AB-, AB+

Blood Donate, Blood Donation, रक्तदान से जुड़ी बातें, Health Tips, Nari

ब्लड डोनेट करने के बाद इन बातों रखें ख्याल

. तुरंत बाद तेज धूप में जाने से बचें
. भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें।
. 2-3 घंटे तक कार ड्राइविंग, बाइक या अन्य कोई जोखिम वाला काम न करें।
. लंबे समय तक खड़े नही रहना चाहिए।
. कम से कम आधा घंटा आराम करना चाहिए।
. धूम्रपान, तंबाकू या अन्य किसी भी प्रकार की नशीली चीजों का सेवन न करें।

रक्तदान सबसे बड़ा दान है इसलिए इस दान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें आपकी एक कोशिश किसी को जीवनदान दे सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static