Women Health: हड्डियां कमजोर और बाल होंगे रुखे-पतले, अगर 'व्हाइट डिस्चार्ज' की रही समस्या

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 11:35 AM (IST)

ऐसे बहुत सी सेहत संबंधी दिक्कतें हैं जो सिर्फ महिलाओं को ही होती है। उन्हीं मेंं से है ल्यूकेरिया जिसे लिकोरिया और आयुर्वेद में श्‍वेद प्रदर कहा जाता है और आम भाषा में इसे व्हाइट डिस्चार्ज ही कहा जाता है। वैसे तो यह हर महिला को होता हैं लेकिन अगर व्हाइट डिस्चार्ज बहुत ज्यादा मात्रा में सफेद मटमैला गाढा और बदबूदार आए तो तुरंत ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि इससे महिला के शरीर में कमजोरी आने लगती हैं हड्डियां, कमजोर, कमर में दर्द, वजन कम होना और बालों का टूटने जैसे लक्षण सामने आने लगते हैं इसलिए इसका समय पर इलाज करना जरूरी है। आज के हैल्थ पैकेज में हम आपको महिला से जुड़ी इस समस्या की पूरी जानकारी देंगे कि आखिर यह समस्या है क्या, किन महिलाओं को होती हैं इसका सही इलाज क्या है। 

पहले समझिए ल्यूकेरिया है क्या?

दरअसल, महिला की योनि से एक चिपचिपा व्हाइट डिस्चार्ज निकलता है थोड़ा बहुत हो और कभी कभार हो तो परेशानी की कोई बात नहीं लेकिन अगर यह समस्या लगातार और कई दिनों से हो रहा होतो तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।

PunjabKesari

डाक्टरों के अनुसार, इस समस्या के होने के बहुत से कारण हो सकते हैं। 
जैसे नियमित रुप से प्राइवेट अंगों की सफाई ना रखने से 
यूरिन इंफेक्शन होने से
वैजाइनल इंफेक्शन के कारण
इंटरकोर्स के बाद साफ-सफाई ना करने से
ज्यादा यौन संबंध बनाने से या अधिक बार गर्भपात करवाने से 
सफेद पानी की समस्या होने पर महिला अधिक थकान महसूस करती हैं। प्राइवेट एरिया पर खुजली होना, सिरदर्द, चक्कर आना या कब्ज होना आदि भी इसके लक्षण हो सकते हैं। 

अगर आप भी किसी ऐसी समस्या से जूझ रही हैं तो तरह- तरह की दवाइयां खाने की बजाए कुछ देसी उपचार करें बीमारी जड़ से गायब हो जाएगी।

अंजीर है इसकी रामबाण दवा

सफेद पानी की समस्या से निजात पाने के लिए अंजीर रामबाण इलाज है। बस रात को 4 अंजीर अच्छे से धोकर भिगो दें और अगली सुबह खाली पेट इस अंजीर को अच्छी तरह चबाकर खाएं। इसके बाद इसका पानी भी पी लें। एक महीना लगातार यह उपाय करने से सफेद पानी की समस्या ठीक हो जाएगी। 

PunjabKesari

भुने चने और गुड़

भूने हुए चनों का पाउडर बना लें और इसे गुड़ के साथ मिक्स करके रोज दूध के साथ खाएं।

दूध-केले का सेवन

ल्यूकेरिया की समस्या से छुटकारा पाने के लिए केेला काफी काम आता है। एक गिलास दूध में आधा चम्मच घी डालकर इसमें केला मेश करके पीएं। इससे शरीर की कमजोरी भी दूर होगी।

गुलाब की पत्तियां

ल्यूकेरिया की समस्या से निजात पाने के लिए गुलाब के पत्ते एक बेहतर औषधि है। इसके लिए गुलाब के पत्तियों को सुखा कर इसका पाउडर तैयार कर लें। अब इस पाउडर को रोज गर्म दूध में मिलाकर पीएं। इससे भी व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या एक हफ्ते में ठीक होगी।

आंवला पाउडर और शहद

आंवले के पाउडर के साथ शहद मिलाकर दिन में 2-3 बार पानी के साथ इसका सेवन करते रहें। आप इसके अलावा एक कप पानी में एक चम्‍मच आंवले का पाउडर डालकर आधा होने तब उबाल लें। स्‍वाद के लिए इस काढ़े में शहद या चीनी भी मिला सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट कच्‍चा आंवला खाना भी लाभकारी होता है।

PunjabKesari

भिंडी का पानी

भिंडी का पानी भी ल्यूकेरिया की समस्या में बेहद फायदेमंद है। इसके लिए 100 ग्राम भिंडी को आधा लीटर पानी में तब तक उबालते रहें जब तक पानी आधा ना हो बाद में पानी को ठंडा कर शहद की थोड़ी सी मात्रा मिलाकर पी लें।

इसके अलावा 2 से 3 लीटर पानी पीए। नींबू पानी का सेवन करें क्योंकि नींबू भी संक्रमित बैक्टीरिया को यूरिन रास्ते बाहर निकालने में मददगार है। 

यह कुछ देसी उपाय है जो आपकी व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या को पूरी तरह खत्म कर देगी। आप इनमें से कोई भी एक नुस्खा फॉलो कर सकते हैं। अगर वैजाइनल इंफैक्शन ज्यादा है तो गाइनोकॉलोजिस्ट की सलाह जरूर लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static