डांस कर रही नोरा को पड़ी थी चप्पल, जानिए क्या था किस्सा ?
punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 10:51 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस व बैली डांसर नोरा फतेही की अदाओं का तो हर कोई दीवाना है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें व डांस वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसी डांस की वजह से उन्हें चप्पल तक पड़ गई। इसका एक वीडियो नोरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
मां ने मारी नोरा को चप्पल
दरअसल, बीते कुछ दिनों पहले नोरा ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह एक मां और एक बेटी का किरदार निभाते नजर आई थी। वीडियो में देख सकते हैं कि बेटी पर डांस का जनून सवार रहता है लेकिन उसकी मां को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं। बेटी अपनी कमरे में डांस करती है तभी उसकी मां किचन से चप्पल फेंक कर मारती है। नोरा का यह फनी वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
यहां देखें वीडियो-
आपको बता दें नोरा का बचपन भी बिल्कुल इस वीडियो की तरह था। बचपन से ही नोरा को डांस करने का बेहद शौंक था लेकिन अपने मां से उन्हें इसके लिए काफी डांट पड़ती थी। इसके बावजूद भी नोरा ने डांस करना नहीं छोड़ा। वह मां से छिपकर डांस करती थी और आज उसी डांस ने नोरा को अलग पहचान दिलाई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी