जब गिन्नी के पिता ने ठुकरा दिया था कपिल शर्मा का रिश्ता, फिर ऐसे बनी बात

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 11:22 AM (IST)

टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं। उनके स्टेज पर आते ही लोगों के चेहरे पर खुद ब खुद स्माइल आ जाती है। फैंस कपिल के साथ-साथ उनकी मॉम और उनकी वाइफ को भी उतना ही प्यार करते हैं। कपिल अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं लेकिन गिन्नी अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। दोनों की लव स्टोरी भी बड़ी दिलचस्प है लेकिन कपिल के लिए गिन्नी के साथ शादी करना आसान नहीं था क्योंकि गिन्नी के पिता ने कपिल को साफ-साफ रिजेक्ट कर दिया था। जी हां...तो चलिए आपको बताते हैं इस मजेदार किस्से के बारे में ...

PunjabKesari

पहली नजर में हुआ प्यार 

गिन्नी पंजाब के जालंधर में जन्मी है। दोनों ने एक दूसरे को एक कॉलेज में देखा था जहां कपिल को तो पहली ही नजर में गिन्नी पसंद आ गई थी। कपिल पहली ही मुलाकात में गिन्नी से इम्प्रेस हो गए थे। इसी मुलाकात के बाद धीरे-धीरे दोनों मिलने लगे और गिन्नी भी कपिल को पसंद करने लगी थीं।

गिन्नी को कपिल में पसंद आई यह बात 

PunjabKesari

इन मुलाकातों के बाद कपिल को एक दोस्त ने बताया कि गिन्नी उन्हें पसंद करती है। इसके बाद कपिल के मन में बहुत सारे सवाल आए और इससे पहले की वह ज्यादा सोचते उन्होंने खुद जाकर ही गिन्नी से इस बारे में पूछ लिया। कपिल की मानें तो गिन्नी को उनमें जो बात पसंद आई थी वह थी कि कपिल का साथ में पढ़ाई और कमाई करना। 

गिन्नी के पापा ने ठुकरा दिया रिश्ता 

PunjabKesari

फिर एक बार कपिल की मां गिन्नी के पापा के पास रिश्ता लेकर गई लेकिन उन्होंने रिश्ता ठुकरा दिया। इस के बाद कपिल अपनी लाइफ में बिजी हो गए लेकिन फिर कपिल ने गिन्नी को प्रपोज किया तो इस बार गिन्नी ने हां कर दी और दोनों ने शादी कर ली। आज दोनों की एक प्यारी सी बेटी है जिसकी तस्वीरें कपिल अकसर अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static