जब Operation Sindoor को लेकर भिड़ गए अक्षय और विक्की कौशल, ट्विंकल ने फोन में ही लगा दी पति की क्लास
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 06:30 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर द्वारा आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन सिंदूर नामक फिल्म की घोषणा करने के तुरंत बाद, इसे विरोध का सामना करना पड़ा। सार्वजनिक आक्रोश के बाद, निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी और कहा कि वह बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में फिल्म बनाना चाहते थे। अब इसी बीच ट्विंकल खन्ना ने उनके पति अक्षय कुमार और अभिनेता विक्की कौशल के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म को लेकर झगड़े वाली बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लिए अपने कॉलम में, ट्विंकल ने कहा कि उन्हें कई ट्वीट मिले, जिनमें कहा गया था कि अक्षय ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने को लेकर एक्टर विक्की कौशल से "झगड़ रहे थे"। जब उन्होंने अक्षय से इस बारे में पूछा तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह खबर झूठी है। ट्विंकल ने लिखा- "मैं आयोडीन के घोल से पनीर की जांच कर सकती हूं - लेकिन सच्चाई का लिटमस टेस्ट क्या है? मुझे ट्वीट्स की झड़ी लग जाती है और मैं घर के मुखिया को फोन करके बहस करना शुरू कर देता हूं।
ट्विंकल ने कुमार से सीधे कहा कि 'मैंने अभी पढ़ा कि आप विक्की कौशल से इस बात पर लड़ रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म कौन बनाएगा।' इस पर खिलाड़ी ने आह भरते हुए कहा, 'यह फर्जी खबर है और मेरे पैर में फायर हुआ है। इसलिए मैं आपको बाद में फोन करूंगा।' इस पर ट्विंकल ने लिखा- अगर वह फोन रखना ही चाहते हैं तो उन्हें बेहतर बहाने बनाने चाहिए।" उन्होंने यह भी बताया कि जब अक्षयअपनी घुटने पर पट्टी बांधकर घर लौटे, तो उन्हें एहसास हुआ कि वे चोट लगने के बारे में सच बोल रहे थे। उनका कहना है कि आजकल, यह पता लगाना इतना मुश्किल है कि क्या सच है, इसलिए मैं हर जानकारी को शक की नज़र से देखती हूं।