क्या होता है हेयर स्पा? आइए जानें...
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 01:57 PM (IST)

ब्यूटी: बेजान और कमजोर बालों में नई जान डाल दें हेयर स्पा। हेयर स्पा के दौरान बालों में ऑयल, मसाज, शैंपू, हेयर मास्क और कंडिशनर का इस्तेमाल कर बालों की समस्याओं को कम किया जाता है। प्रदूषण, धूल-मिट्टी और तनाव बालों की जडों को नुकसान पहुंचाते हैं और बाल बेजान होने लगते हैं। ऐसे में जब बालों की देखभाल ठीक से नहीं होती तो उनसे संबंधित तमाम समस्याएं पैदा हो जाती हैं जैसे डैंड्रफ, बालों का गिरना और दोमुंहे होना। बालों से जुडी समस्याओं को दूर करने के लिए हेयर स्पा एक बेहतर और आधुनिक उपाय है।
हेयर स्पा
हेयर स्पा ट्रीटमेंट बालों की किस्म को ध्यान में रखकर किया जाता है। किस तरह के बाल और किस समस्या को कैसे ट्रीटमेंट की जरूरत है यह एक्सपर्ट आपको पहले ही बता देते हैं। आपके बालों के लिए हेयर स्पा बहुत लाभकारी है आपको हेयर स्पा के दौरान बालों के क्वालिटी के अनुसार शैंपू किया जाता है। बाद में उन्हें हल्का सुखाकर स्टेप बॉय स्टेप हेयर स्पा क्रीम से लगभग 40 मिनट मसाज की जाती है। इसके थोड़ी देर बाद बालों को भाप दी जाती है, जिससे बालों के पोर्स खुल जाते हैं। अंत में बालों में कंडीशनर लगाया जाता है, जिससे उनकी चमक बढ़ जाती है। हेयर स्पा की अलग-अलग क्रीम आती है, जो ड्राई और ऑयली बालों की टोन जानने के बाद ही एप्लाई की जाती है। कुछ लोग बालों के लिए फायदेमंद हेयर स्पा के बारे में नहीं जानते। आपको बता दें बेजान और कमजोर बालों के लिए स्पा उपचार से बढि़या कोई उपचार नहीं।
तरह-तरह के स्पा
हेयर एंड ब्यूटी एक्सपर्टस का कहना है कि आजकल अलग-अलग तरह के हेयर स्पा उपलब्ध हैं, जो बालों से जुडी हर प्रकार की समस्या को दूर करके उन्हें स्वस्थ और मजबूत बनाते हैं। हर स्पा में अलग-अलग मसाज दी जाती है।
मॉइस्चराइजर
प्रदूषित वातावरण, खराब मौसम, ब्लो ड्रायर्स और स्ट्रेटनिंग प्रोडक्टस के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को दूर करने के लिए मॉइस्चराइजर बूस्ट हेयर थैरेपी का प्रयोग किया जाता है। इस थैरेपी से सिर की त्वचा को प्राकृतिक नमी मिलती है।
बालों को मुलायम बनाता
यह स्पा सिर की त्वचा को पोषण देकर उसे नर्म मुलायम बनाने के साथ ही बेजान बालों में जान डालता है। उनकी उलझन को आसानी से दूर करता है। यह बालों को मजबूत बनाता है।
डैंड्रफ कंट्रोल
यह स्पा डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है। इस थेरेपी में रूसी को खत्म किया जाता है। इससे सिर की त्वचा लंबे समय तक स्वस्थ और साफ रहती है।
कलर शील्ड
कलर्ड बालों को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है। ताकि वे स्वस्थ और चमकदार रहें। कलर शील्ड हेयर थेरेपी में सल्फेट फ्री और स्ट्रॉन्ग कलर स्टैबिलाइजर का इस्तेमाल किया जाता है, जो कलर पिग्मेंट को लॉक करके उसे लंबे समय तक बरकरार रखता है।
बालों की ग्रोथ को बढ़ाता
यह स्पा बालों की जडों के मेटाबॉलिज्म को ऊर्जा प्रदान करता है,जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। साथ ही बालों के असमय सफेद होने की समस्या से भी बचाता है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हेयर स्पा वाकई बालों की सेहत के लिए अच्छा है।