"अब लड़कियां पवित्र नहीं रहीं..." प्रेमानंद जी महाराज के इस बयान से मच गया बवाल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 09:23 AM (IST)

नारी डेस्क: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। महाराज जी राधारानी को अपना इष्ट मानते हैं और लोगों को राधा नाम का जप करने के प्रेरित करते हैं, ऐसे में उनके मात्र दर्शन करने के लिए दूर- दूर से भक्त वृंदावन आते हैं। लोगों को सही मार्ग दिखाने वाले महाराज जी ने हाल ही में कुछ ऐसा बोल दिया जो विवाद का कारण बन गया। चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
साेशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज लड़के और लड़कियों के चरित्र पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं अगर कोई युवक 4 लड़कियों से संबंध बनाता है, तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट नहीं रह पाएगा, क्योंकि उसे व्यभिचार की आदत लग चुकी होती है। इसी तरह, जो लड़की 4 पुरुषों से संबंध बना चुकी है, उसके अंदर एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं रहती। उन्होंने यह भी कहा कि 100 में से मुश्किल से दो-चार कन्याएं ही ऐसी होती हैं जो पवित्र जीवन जीकर किसी एक पुरुष को समर्पित होती हैं।
भले ही महाराज जी ने हर एक लड़की के लिए ऐसा नहीं कहा लेकिन उनके इस बयान को महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक बताया जा रहा है। इस मामले में बाकी संतों ने भी अपनी राय दी है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा- ‘संत समाज को दिशा दिखाते हैं. संत समाज के लिए मार्गदर्शक होते हैं, संत के ज्ञान का समाज पालन करता है. प्रेमानंद जी महाराज के बयान का समर्थन करता हूं.’।
वहीं सरयू आरती स्थल के अध्यक्ष शशिकांत दास ने कहा कि ‘वृंदावन के संतों में प्रेमानंद महाराज का विशेष स्थान है। प्रेमानंद जी महाराज का बयान चिंताजनक है, लाखों लोग प्रेमानंद महाराज को सुनते हैं. ऐसे बयान से बचना चाहिए। ऐसे बयान से सामाजिक पारीक्षेत्र पर असर पड़ता है’। इसके अलावा कई लोगों ने इसे महिलाओं की गरिमा पर चोट बताया है और कहा है कि इस तरह के बयान समाज में महिलाओं के प्रति नकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।