नेपोटिज्म का मुझे मिला बहुत फायदा...भाई भतीजावाद को लेकर ये क्या बोल गई आलिया भट्ट
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 06:16 PM (IST)

बॉलीवुड और नेपोटिज्म (भाई भतीजावाद) का रिश्ता बहुत पुराना है। जब से जब से फिल्में बननी शुरू हुई तब से इंडस्ट्री में कहीं ना कहीं भाई-भतीजावाद ने जड़े जमानी शुरू कर दी थी। वैसे तो इसका इतिहास बेहद पुराना है, लेकिन इसे लेकर सबसे ज्यादा निशाने में रहे हैं करण जौहर। आग में घी डालने का काम किया है कंगना रनौत ने जो नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म के खिलाफ बोलने में बिल्कुल परहेज नहीं करती है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इन आरोपों का शुरूआत से ही सामना कर रही है। अब आलिया ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि- नेपोटिज्म के कारण आपको इंडस्ट्री में शुरूआत मिल सकती है लेकिन आप आगे नहीं जा सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार कर लिया है कि नेपोटिज्म के कारण उन्हें आसान शुरुआत मिल गई थी।
आलिया ने अपने बयान में कहा- केवल नेपोटिज्म के दम पर ही आप इतनी दूर तक नहीं आ सकते है क्योंकि आखिर में दर्शक की पसंद ही मायने रखती है। उन्होंने कहा- केवल एक काम जो मैं कर सकती थी कि वो था कि मैं अपने काम को बेहतर करूं, जिससे यह साबित हो जाए कि मैं इस इंडस्ट्री के लिए ही बनीं हूं ।हां, इससे मुझे आसान शुरुआत तो मिल गई लेकिन फिर यह आपके हाथ में है कि आप कैसे काम करते हैं। वास्तव में ऑडियंस ही टैलेंट की सबसे अच्छी जज होती है।
यह तो सभी जानते हैं कि आलिया बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है, ऐसे में उनके लिए बॉलीवुड में एंट्री करना आसान रहा। आलिया भट्ट ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में थे। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर में नामाकंन भी मिला था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

UP Crime: बाराबंकी में जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या, चचेरे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली