खुशखबरी! विदेश जाने की इच्छा रखने वाली नर्सों के लिए लांच हुई वेबसाइट
punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 07:36 PM (IST)
विदेश जाने की इच्छा रखने वाली पंजाब की नर्सो के लिए एक खुशखबरी है। पंजाब की जो नर्सें विदेश जाना चाहती हैं वह अब अपने दस्तावेज ऑनलाइन अप्लाई कर जमा करवा सकती हैं। पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एंव अनुसंधान मंत्री ओ.पी. सोनी ने एक वेबसाइट लांच की है।
ओ.पी. सोनी का कहना है कि पहले से ही काम कर रही नर्सें या इसकी इच्छुक फाॅरन वैरीफिकेशन और गुड स्टैंडिंग सर्टीफिकेट जारी करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकती हैं। उन्हें इसके लिए पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कौंसिल (पी.एन.आर.सी) के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
222.www.pnrconline.com पर पोर्टल आवेदक वैरीफिकेशन और गुड स्टैंडिंग सर्टीफिकेट के लिए ऑनलाइन सुविधा मिलेगी। इसी वजह से बीते 10 जुलाई से दस्ती दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जा रहे। आवेदकों को अप्लाई करने के बाद एस.एम.एस या वैबसाइट द्वारा सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कौंसिल फाॅरन वैरीफिकेशन और गुड स्टैंडिंग सर्टीफिकेट को विदेश भेजने के लिए स्पीड पोस्ट सेवा शुरू करेगा ताकि वैरीफिकेशन सुरक्षित और समय पर पहुंच सके।