Hariyali Teej पर पहने Green कलर की ये ट्रेंडी Outfits, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 12:50 PM (IST)

नारी डेस्क: हरियाली तीज मनाने के लिए महिलाओं के लिए हरे रंग के फैशन विकल्प के बारे में जानकारी देने वाला यह आर्टिकल से आपको इस खास त्योहार पर आप किस तरह से तैयार होना है या खुद को स्टाइल करना है, इसके बारे में हम बताएंगे। हरी साड़ी, अनारकली सूट, लहंगा चोली, सलवार कमीज़, कुर्ती और पलाज़ो, और हरी दुपट्टा जैसे फैशन आइटम्स से आप अपने फेस्टिव लुक को बहुत ही आकर्षक बना सकती हैं।

यहाँ हरियाली तीज मनाने के लिए महिलाओं के लिए हरे रंग के फैशन के कुछ विकल्प दिए गए हैं:

हरी साड़ी

एक पारंपरिक हरी साड़ी जिसमें जटिल डिज़ाइन या कढ़ाई हो सकती है, इसे त्योहारी भावना का परिप्रेक्ष्य देती है।

PunjabKesari

अनारकली सूट

एक हरी अनारकली सूट जिसमें सजावट या पारंपरिक प्रिंट हो सकते हैं, इसे समर्थन और परिप्रेक्ष्य के लिए आकर्षक और सुविधाजनक माना जाता है।

PunjabKesari

लहंगा चोली

सीक्विन, जड़ी काम, या धागा कढ़ाई से सजी हरी लहंगा चोली हरियाली तीज के उत्सव के लिए एक चमकदार विकल्प हो सकता है।

PunjabKesari

सलवार कमीज़

एक हरी सलवार कमीज़ जिसमें जटिल नमूने या मोटीफ हो सकते हैं, एक बहुमुखी और सुविधाजनक विकल्प हो सकता है।

PunjabKesari

कुर्ती और पलाज़ो

हरी कुर्ती जो मैचिंग पलाज़ो के साथ हो, एक आधुनिक और पारंपरिक अनुभूति देने वाला प्रकार हो सकता है।

PunjabKesari

हरी दुपट्टा

यदि आप अलग रंग की दिखाना पसंद करती हैं, तो आप एक हरे रंग के दुपट्टे का चयन कर सकती हैं। इसे पारंपरिक कढ़ाई या बॉर्डर वर्क के साथ चुनें ताकि आपकी पूर्ण पहनावे में हरे रंग की एक छुए उत्सवी छुए पूरी हो सके।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manpreet Kaur

Related News

static