कुंडली में कमजोर राहु बढ़ा सकता है जीवन में परेशानियां! आज ही करें ये 5 उपाय
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 06:04 PM (IST)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में राहु की कमजोर स्थिति से जातक को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर है तो रोग, आर्थिक संकट, मानसिक तनाव आदि समस्याएं होती हैं। ज्योतिष शास्त्र में राहु को मजबूत करने के कई उपाय बताए गए हैं। जानिए कुछ कारागर उपाय.....
राहु मंत्र
राहु के अशुभ परिणामों से बचाव के लिए राहु बीज मंत्र 'ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं राहवे नम:' का जाप करना चाहिए।
पक्षी को दाने
मान्यता है कि चिड़िया, कबूतर या कौवे को दाने डालने से राहु की स्थिति मजबूत होती है।
कुत्ते को रोटी
ऐसा कहा जाता है कि रोजाना कुत्ते को रोटी खिलाने से राहु के बुरे प्रभावों से बचा जा सकता है।
हनुमान जी का मंदिर
राहु की कमजोर स्थिति के अशुभ प्रभावों से बचाव के लिए तिल और जौ को हनुमान जी के मंदिर में दान करना चाहिए।
राहु यंत्र
घर पर राहु यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। नियमित रूप से राहु कवच का पाठ करना चाहिए।
इन चीजों को करें जल में प्रवाहित
रात को एक सूप में नीला वस्त्र, काले तिल, कंबल, सूप, तेल से भरा ताम्रपत्र, लोहा, सप्त अनाज, अभ्रक, गोमेद, खड्ग आदि रख दें। इसके बाद एक कपड़े से बांधकर जल में प्रवाहित कर दें।
पहनें ये रत्न
राहु दोष को कम करने के लिए गोमेद रत्न पहन सकते हैं। इसे पहनने से पहले ज्योतिष से जरूर सलाह लें।
नोट- ये जानकारी सिर्फ मान्याओं पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशषज्ञ से सलाह लें।