इंसान नहीं आयरनमैन है ये शख्स! 1 मिनट में 24 सलाखें मोड़कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 12:42 PM (IST)
'स्टील मैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर विस्पी खराड़ी ने कमाल कर दिखाया है। दरअसल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सब के होश उड़ जाएंगे। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर उनका एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे विस्पी खराड़ी ने अपने सिर से लोहे की 24 सलाखों को एक साथ मोड़कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। विस्पी के अनोखे कारनामें ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। जीडब्ल्यूआर ने वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा है, 'नया रिकॉर्ड: विस्पी खराड़ी (भारत) ने सिर के साथ एक मिनट में सबसे ज्यादा 24 लोहे की सलाखें मोड़ीं।’ बता दें कि विस्पी खराड़ी ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 7 फरवरी, 2023 को इटली के मिलान में ‘लो शो देई रिकॉर्ड’ के सेट पर बनाया था, जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है।'
विस्पी ने सिर से मोड़ी सलाखें
क्लिप के शुरुआत में, विस्पी खराड़ी अपने सिर पर काले रंग का कपड़ा बांधे हुए दिखते हैं। फिर वह लोहे की छड़ों को एक- एक करके मोड़ते हुए देखे जा सकते हैं। वो जिस तेजी के साथ लोहे की सलाखों को मोड़ रहे थे, शो में मौजूद दर्शक उनके इस कारनामे को देख कर शॉक्ड दिखे। आखिर में, विस्पी के हाथों में GWR सर्टिफिकेट दिखता है। रिकॉर्ड को बनाने के बाद वो दर्शकों को 'धन्यवाद' भी कहते हैं। आप भी डाले वीडियो पर एक नजर....
New record: Most iron bars bent in one minute with the head - 24 by Vispy Kharadi (India) 🏋️♂️ pic.twitter.com/3uWufQJqOc
— Guinness World Records (@GWR) August 17, 2023
जीडब्ल्यूआर ने विस्पी के इस वीडियो को 17 अगस्त को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही शेयर को करीब 400 लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेंक्शन में लोगों ने जमकर विस्पी की तारीफ की है और उन्हें मुबारकबाद भी दी है। आप भी डालें कमेंट सेक्शन पर एक नजर...
विस्पी इससे पहले भी कई सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड कर चुके हैं अपने नाम
विस्पी इससे पहले भी कई मल्टीपल गिनीज रिकॉर्ड कर चुके हैं अपने नाम। साल 2011 में उन्होंने एक दिन में तीन और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे। उन्होंने आज पहला विश्व रिकॉर्ड तब बनाया, जब एक मिनट में हाथों से अधिकतम पेय केन, 84 टिन को कुचला। इस तरह के करतब में पिछला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मोहम्मद कहरीमानोविक के नाम था, जिन्होंने 2011 में एक मिनट में 74 टिन को अपने हाथों से कुचल दिया था। दूसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड एक मिनट में सबसे ज्यादा कंक्रीट ब्लॉकों को तोड़ने का था। कोहनी का उपयोग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्धारित घनत्व और आकार के कम से कम 51 कंक्रीट ब्लॉकों को तोड़ने के लिए अपार बल चाहिए होता है, विस्पी खराडी इस करतब में भी पास हुए और वल्र्ड रिकॉर्ड बन गया। तीसरा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी विस्पी ने बनाया।