सीएम सैनी का ऐलान: शहीद विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी का वादा

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 05:41 PM (IST)

नारी डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार के लिए 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के माता-पिता की इच्छा के अनुसार, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।" साथ ही, मुख्यमंत्री ने आतंकवादियों की कायराना हरकत की कड़ी निंदा की और कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल करनाल के रहने वाले थे

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल करनाल जिले के रहने वाले थे और 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। इस हमले में कुल 26 लोगों की जान गई थी। विनय नरवाल की उम्र 26 वर्ष थी और उनका अंतिम संस्कार 23 अप्रैल को करनाल में किया गया। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां मौजूद थे।

PunjabKesari

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग शहीद हुए

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने एक बड़ा हमला किया था, जिसमें 26 लोग शहीद हो गए थे। इस हमले में कई नागरिकों और पर्यटकों की जान चली गई थी। भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने इस हमले के दोषियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है और इस मामले की जांच जारी है।

मुख्यमंत्री सैनी ने की उच्चस्तरीय बैठक

हमले के बाद, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में जिला डिप्टी कमिश्नरों और पुलिस अधीक्षकों (SP) को पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को लेकर गृह मंत्रालय के निर्देशों को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए।

इसके तहत, पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक हरियाणा राज्य छोड़ने का निर्देश दिया गया है, जबकि मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक राज्य छोड़ने का समय दिया गया है। लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजा रखने वालों पर ये निर्देश लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही, राज्य भर के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static