बेटे के लिए विक्रांत मैसी ने लिया फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला, रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट ने तोड़ा फैंस का दिल
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 08:46 AM (IST)
नारी डेस्क: किसी भी इंसान को कामयाबी ऐसे ही नहीं मिलती है, इसके पीछे लंबा संघर्ष और कड़ी मेहनत होती है। कामयाब होने के बाद इंसान के सपने भी बड़े होते जाते हैं, लेकिन विक्रांत मैसी ऐसा नहीं सोचते हैं। कुछ सालों में इतना नाम कमाने के बाद अब उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। फिल्मी दुनिया के बेहतरीन एक्टर्स में एक गिने जाने वाले विक्रांत ऐसा क्याें कर रहे हैं यह बहुत बड़ा सवाल है।
छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत मैसी ने ओटीटी और फिल्मी जगत में भी खूब धूम मचाई । '12वीं फेल' से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर भी खूब चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उनका ऐसा पोस्ट सामने आया जिसने फैंस को निराश कर दिया। 20 साल के फिल्मी सफर से उनका यू अचानक ब्रेक लेना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं.,आप सभी के सपोर्ट के लिए दिल से धन्यवाद। अब समय है खुद को रीसेट करने का., 2025 में आपसे आखिरी बार मिलूंगा, जब तक सही समय नहीं आता। दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें, सब कुछ के लिए शुक्रिया, हमेशा आभारी रहूंगा'।
एक्टर ने आगे लिखा- अब जिंदगी में आगे बढ़ते हुए मुझे एहसास है कि अब वो समय आ गया है कि मुझे एक पिता, एक पति, एक बेटे और एक एक्टर के तौर पर घर लौट जाना चाहिए। साल 2025 में आप मुझे आखिरी बार पर्दे पर देखने जा रहे हैं। आखिरी 2 फिल्में और कई साल की प्यारी यादें. इन सबके बीच में बाकी सभी चीजों के लिए शुक्रिया।
इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस अभिनेता के रिटायरमेंट की वजह पूछ रहे हैं। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म '12वीं फेल' में विक्रांत ने आईपीएस मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी थी। उनकी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को दर्शकों और पीएम मोदी जैसे राजनेताओं से भी सराहना मिली थी। इतना ही नहीं IFFI 2024 में विक्रांत को 'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का सम्मान भी मिला था, ऐसे में उनका ये कदम बेहद ही हैरान कर देने वाला है।